/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/doAzaIyhhytWiXN2xKsW.jpeg)
हनुमान जन्मोत्सव समारोह में भजन प्रस्तुत करतीं साध्वी निरंजन ज्योति साथ में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
विसरात घाट स्थित हनुमत धाम पर आयोजित दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह में धूमधाम के साथ मना। दो दिन तक शहरवासियों ने इस विराट मेले में हुए धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. सतपाल सिंह बतौर मुख्यय अतिथि शामिल रहे। भजन संध्या में हनुमान जी के भजनों पर श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए।
शाहजहांपुर में हनुमान जन्मोत्सव का यह दो दिवसीय आयोजन पूरी भव्यता के साथ हर साल मनाया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई बड़े नेता इस आयोजन में प्रतिवर्ष आते रहे हैं। शहरवासियों के लिए यह कार्यक्रम बड़े उत्सव की तरह है। पूरे कार्ययक्रम की रूपरेखा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना स्वयं तैयार कराते हैं। शनिवार की देर रात भजन संध्या और हनुमान जी की आरती के बाद इसका समापन हुआ।
यह भी पढ़ेंः-
हनुमान जन्मोत्सवः हनुमत धाम तीर्थ पर श्रद्धा का सैलाब, बजरंग बली के लगे जयकारे
हनुमान जन्मोत्सव समारोह:
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/zQlN9NQLEsvBnkOH96NP.jpeg)
हनुमान से बड़ा कोई परोपकारी नहीं : सुरेश खन्ना
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/FWG6QyBk4GhT97N9Ihm9.jpeg)
कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हनुमान जी से बड़ा कोई परोपकारी नहीं था। वे राम के भक्त भी थे और सखा भी थे। उनका बल शक्ति और योग्यता का भी कोई मुकाबला नहीं था।
भजन संध्या के बाद उन्होंने अपने विचार रखते हुए हनुमान जी की वीरता और मित्रता का वृतांत सुनाते हुए भावपूर्ण अंदाज में अपनी बात रखी। उन्होंने राधेश्याम रामायण की चौपाई सुनाते हुए उनके पराक्रम के बारे में बताया। कहा कि जहां हनुमान जी हैं वहां श्री राम जी अवश्य होंगे और जहां श्री राम जी वहां हनुमान भक्त के रूप सदैव मौजूद रहते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ सत्यपाल सिंह ने भी हनुमान की महिमा का गुणगान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने श्री राम और हनुमान की मित्रता पर विचार रखे। कार्य क्रम में सांसद अरुण सागर, सभी विधायक, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे। वृन्दावन के सुप्रसिद्ध भजन गायक राधिकेश एवं उनकी टीम के द्वारा भजन प्रस्तुत किये।
यह भी पढ़ेंः-
जब साध्वी निरंजन ज्योति ने खुद सुनाया भजन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/vsVE06UNgWe6kbbSPAJS.jpeg)
पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हनुमान जन्मोत्व समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्ययक्रम में पहुंचकर खुद भजन की भी प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने हनुमान की भक्ति और बल को भक्तों के उपकार के लिए बताया। कार्यक्रम का समापन हनुमान जी की आरती के बाद संपन्न हुआ। पूरे दिन श्रद्धालुओं को भंडारे में प्रसाद का वितरण भी किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/xkov70w6Rj5fXamKSInj.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/whVx1dPkQwkNfYkhkZgr.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/czJLECIx2zduSLgYreg7.jpeg)