Advertisment

हेल्थ : संचारी रोग नियंत्रण दस्तक की सीडीओ ने ली जानकारी

शाहजहांपुर सीडीओ की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण बैठक हुई, 1-30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण और 10-30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा, जागरूकता और सफाई पर जोर दिया गया ।

author-image
Anurag Mishra
समीक्षा बैठक

संचारी रोग से संबंधित समीक्षा बैठक करती सीडीओ अपराजिता सिंह Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सीडीओ ने कहा कि 01 से 30 अप्रैल 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जन जागरूकता और वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर विशेष जोर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:एमओआईसी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करें, कमियों को दूर कराएं, देखिए पूरी खबर यंग भारत पर

सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश 

Advertisment

सीडीओ ने बैठक में निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन सहित अन्य विभाग आपसी समन्वय बनाकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता और एएनएम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अभियान को प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: बारादरी थाने में लगा हेल्थ कैंप, 75 पुलिस कर्मियों का फ्री चेकअप

सफाई व्यवस्था और माइक्रो प्लानिंग पर जोर

Advertisment

नगर विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, अपशिष्ट जल निकासी और फॉगिंग को नियमित रूप से कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों और निगरानी समितियों को भी दस्तक अभियान के तहत सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया। सभी विभागों को 28 मार्च 2025 तक अपने विभागीय कार्यों का माइक्रो प्लान तैयार कर मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:डेंटल और ओरल हेल्थ हाइजीन के लिए जागरूकता अभियान

विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम होंगे 

Advertisment

दस्तक अभियान के दौरान विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय शिक्षकों द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव और लू से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बुखार रोगियों की पहचान करेंगे और जलभराव वाले स्थानों की जांच कर उपाय सुझाएंगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें:Health Mantra: 40 की उम्र में मोटापा, बीपी और शुगर की जड़ हैं रसोई में रखी ये 5 चीजें, तुरंत निकालकर फेंक दें

Advertisment
Advertisment