/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/6316721888604311629-2025-07-14-18-59-26.jpg)
धर्मांतरण मामले में हिंदू संगठनों का उग्र विरोध, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। शहर के कचहरी परिसर के पास संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कथित धर्मांतरण आरोपी छांगुर बाबा का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरोपी को 40 दिन के भीतर फांसी देने की मांग की।
हिंदू संगठन के पदाधिकारी राजेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा ने हजारों हिंदू युवतियों का धर्मांतरण करवाया है और यह काम एक सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए संचालित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बाबा के विदेशी संपर्कों की गहन जांच कराई जाए ताकि धर्मांतरण की जड़ों तक पहुंचा जा सके।इसी क्रम में पुलिस ने एक अन्य आरोपी कासिम उर्फ नावेद को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 18 हिंदू युवतियों के अश्लील फोटो बरामद हुए हैं। एक युवती ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हिंदू संगठनों ने कासिम को रिमांड पर लेकर छांगुर बाबा से संबंधों की जांच की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान कटरा क्षेत्र में सक्रिय मकोका गैंग का मुद्दा भी उठाया गया। संगठनों का आरोप है कि गैंग में सैकड़ों नाबालिग कार्यरत हैं और वे अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक केवल मामूली एफआईआर दर्ज की है और नाबालिग होने के चलते कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। संगठनों ने मांग की कि ऐसे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और कानून का भय कायम किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।