Advertisment

धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू संगठनों का फूटा आक्रोश, छांगुर बाबा का पुतला फूंका, कड़ी कार्रवाई की मांग

धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर हिंदू संगठनों ने शाहजहांपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कथित आरोपी छांगुर बाबा का पुतला दहन कर उसे 40 दिन में फांसी देने की मांग की। पुलिस ने एक अन्य आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।

author-image
Harsh Yadav
6316721888604311629

धर्मांतरण मामले में हिंदू संगठनों का उग्र विरोध, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। शहर के कचहरी परिसर के पास संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कथित धर्मांतरण आरोपी छांगुर बाबा का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरोपी को 40 दिन के भीतर फांसी देने की मांग की।

Advertisment

हिंदू संगठन के पदाधिकारी राजेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा ने हजारों हिंदू युवतियों का धर्मांतरण करवाया है और यह काम एक सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए संचालित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बाबा के विदेशी संपर्कों की गहन जांच कराई जाए ताकि धर्मांतरण की जड़ों तक पहुंचा जा सके।इसी क्रम में पुलिस ने एक अन्य आरोपी कासिम उर्फ नावेद को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 18 हिंदू युवतियों के अश्लील फोटो बरामद हुए हैं। एक युवती ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हिंदू संगठनों ने कासिम को रिमांड पर लेकर छांगुर बाबा से संबंधों की जांच की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान कटरा क्षेत्र में सक्रिय मकोका गैंग का मुद्दा भी उठाया गया। संगठनों का आरोप है कि गैंग में सैकड़ों नाबालिग कार्यरत हैं और वे अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक केवल मामूली एफआईआर दर्ज की है और नाबालिग होने के चलते कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। संगठनों ने मांग की कि ऐसे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और कानून का भय कायम किया जाए।

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

Advertisment

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment