/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/8YQvqicpNfSCTXPFzsB6.jpeg)
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद शाहजहाँपुर की तहसील जलालाबाद के ग्राम पीरू के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी पर 2-3 मई को भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो आयोजित किया जाएगा। इस शो में राफेल, मिराज और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे और अपनी ताकत व उड़ान कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/4UM15fN4g05XAeKEIBfk.jpeg)
प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंश प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, स्कूली बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था, डस्ट कंट्रोल के लिए जल छिड़काव आदि सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं। उन्होंने बताया कि वे अगली समीक्षा कल पुनः स्थल पर जाकर करेंगे।
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की संभावना
इससे पूर्व कैंप कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों, एनसीसी, स्काउट-गाइड और जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, सफाई व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित की जाएं।
जनता के लिए सुनहरा अवसर
यह शो आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और विशिष्ट अतिथियों के लिए एक रोमांचकारी एवं प्रेरणादायक अनुभव होगा। भारतीय वायुसेना की शौर्यपूर्ण प्रस्तुति का यह आयोजन न केवल देश की सैन्य ताकत का परिचय कराएगा, बल्कि युवाओं को रक्षा सेवाओं के प्रति प्रेरित भी करेगा।
यह भी पढ़ें:- लावारिस बच्ची की आवाज बने Shahjahanpur के युवा advocate, सौतेली मां-बाप पर मुकदमे की मांग