/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/0WBNgfWHrKlUZ9nGPkxu.png)
वीआईपी ग्रुप के होली मिलन समारोह का एक दृश्य Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
वीआईपी ग्रुप के तत्वावधान में होली महोत्सव 2025 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फूलों की होली खेलते हुए कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आत्मिक आनंद का पर्व है, जो हृदय को खुशियों से भर देता है। उन्होंने सभी से प्रेम और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें:लखनऊ जिलाधिकारी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की हकीकत जानने के लिए निकले औचक निरीक्षण पर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/3eDlQRgdp60a3mxqKiYP.png)
सम्मान समारोह में उभरती प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान नवोदित लेखिका अनुष्ठा पाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मात्र छोटी उम्र में 12 पुस्तकें लिख चुकी अनुष्ठा को मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के डायरेक्टर राहुल मिश्रा और क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के डायरेक्टर नरेंद्र सक्सेना को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता का भी स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें:होली बाद आज जिला अस्पताल में मरीजों की रही जबर्दस्त भीड़
संगीत, नृत्य और कवि सम्मेलन बना आकर्षण का केंद्र
महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। गायक सुप्रीत मौर्य और इशिका की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, डोरेमोन इंटरनेशनल विद्यालय के छात्रों रामकृष्ण चतुर्वेदी और रक्षिता गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें फैसल फैज, सरोज मिश्रा, अजय अवस्थी अनुरागी, बलराम शर्मा और गुलिस्ता खान जैसे कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
यह भी पढ़ें:Color Of Holi: प्रीति जिंटा ने होली पर की खूब मस्ती, बोलीं- ‘बेहतरीन रहा दोस्त, परिवार और रंगों के साथ जश्न
गणमान्य व्यक्तियों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। संरक्षक संजय अग्रवाल, ग्रुप की अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी, महासचिव सतीश सक्सेना, अनुज देव गुप्ता, विजय मिश्रा, पार्षद दिवाकर मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कौशलेंद्र मिश्र ने किया, जबकि संयोजन रंजना तिवारी ने किया। आयोजन के दौरान ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी भी रखी गई, जिसमें सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें:बरेली के होली मिलन समारोह में पर्वतीय संस्कृति की धूम...