/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/road-accident-2025-06-23-07-46-06.jpg)
फाइल फोटो।
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना मदनापुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे गुलेलाखेड़ा गांव के पास हाईवे पर हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवती का इलाज जारी है। मृतक युवक की उम्र 25 वर्ष और युवती की उम्र 22 वर्ष बताई गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक हरदोई जिले का निवासी था और युवती मदनापुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। दोनों पति-पत्नी नहीं हैं और इनके रिश्ते को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस दोनों की पहचान की पुष्टि में जुटी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच जारी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश