Advertisment

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

शाहजहांपुर में थाना मदनापुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी युवती घायल हो गई। पुलिस दोनों की पहचान की पुष्टि में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा है।

author-image
Harsh Yadav
accident

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना मदनापुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे गुलेलाखेड़ा गांव के पास हाईवे पर हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

Advertisment

टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवती का इलाज जारी है। मृतक युवक की उम्र 25 वर्ष और युवती की उम्र 22 वर्ष बताई गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक हरदोई जिले का निवासी था और युवती मदनापुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। दोनों पति-पत्नी नहीं हैं और इनके रिश्ते को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस दोनों की पहचान की पुष्टि में जुटी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच जारी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Advertisment
Advertisment