Advertisment

गुस्से में पति बना हैवान, धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर की हत्या, आरोपी फरार

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा गांव में घरेलू विवाद के बाद पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

author-image
Harsh Yadav
जलालाबाद थाना फोटो

जलालाबाद थाना फोटो Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा में शुक्रवार देरशाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गुनारा निवासी प्रीति (32) शुक्रवार शाम अपने घर पर थी। इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर पति अजय सक्सेना से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और गुस्से में अजय ने पास में रखे धारदार हथियार से प्रीति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने इतनी बेरहमी से वार किए कि प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब चीख-पुकार सुनी तो मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रीति को लहूलुहान हालत में चारपाई पर मृत पाया। आरोपी अजय घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ जलालाबाद अजय कुमार राय, थाना प्रभारी राजीव कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ अजय कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मृतका के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है और कहा है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। गांव में पुलिस की मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

शाहजहांपुर न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment