Advertisment

शाहजहांपुर न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर ने जनपद न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीशों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण भी किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर में जनपद न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने की।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। पेड़ लगाना, जल संरक्षण और प्लास्टिक उपयोग को कम करना हमारी प्राथमिकताएं होनी चाहिए। पर्यावरण का संरक्षण हमारी अगली पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगा।

हरियाली से है जीवन– प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाली का अर्थ है जीवन। प्रकृति का सम्मान और उसका संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। एक छोटा कदम भी पर्यावरण बचाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों की सहभागिता

शिविर का संचालन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा पीपल का पौधा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा आम और अमरूद के पौधे लगाए गए।

Advertisment

इनकी उपस्थिति रही विशेष

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदीप जायसवाल, गरिमा सिंह, चन्द्रमोहन चतुर्वेदी, पंकज श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रियंका सिंह सहित अनेक न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल विधिक जागरूकता फैलाना था बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता बढ़ाना भी रहा।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर नगर निगम में अपनी माताओं के नाम अफसरों- पार्षदों ने रोपे पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

World Environment Day : पृथ्वी के रक्षक तो इंसान के खास मित्र हैं पीपल समेत ये पांच वृक्ष

Advertisment
Advertisment
Advertisment