दुष्कर्म Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका के पति ने अब आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है।घटना सोमवार की है जब गांव में महिला का शव उसके मकान से करीब सौ मीटर दूर खेत के पास पड़ा मिला था। महिला की पायल घर के बाहर मिली थी, जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा। घटना के समय मृतका का पति गांव में मौजूद नहीं था। वह 25 जून को नानकमता मजदूरी के लिए गया हुआ था।
पति ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर मीडिया को बताया कि 29 जून की रात को पत्नी ने उसे कॉल किया था। उसने बताया था कि घर में पैसे खत्म हो गए हैं और खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। पति ने उसे सौ रुपये खर्च करने को कहकर आश्वस्त किया कि वह पांच दिन में लौट आएगा।पत्नी की मौत की सूचना मिलने पर वह तुरंत गांव पहुंचा और मामले में एक गांव के युवक पर दुष्कर्म व हत्या का संदेह जताया। उसने बताया कि आरोपी युवक पहले भी उनके घर के आसपास संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया था।
हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। न ही रिपोर्ट में दुष्कर्म या हत्या की पुष्टि हुई है। इसी कारण महिला का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिससे आगे की जांच में सहायता मिल सके।इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। सीओ सिटी प्रयांक जैन ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: भाजपा ने घोषित की मंडल कार्यकारिणी, विभिन्न मंडलों में नई टीम गठित
Shahjahanpur News: प्रतीक्षा सूची से चयनित एआरपी को ब्लॉकों का आवंटन
Shahjahanpur News : खाद-बीज पर जबरन टैगिंग और अधिक मूल्य वसूली पर किसानों का हल्ला बोल