/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/6278470055167641236-2025-07-01-17-20-00.jpg)
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । सावन माह में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा को लेकर तैयारियों की रूपरेखा तय कर दी गई है। एक-दो दिन में कांवड़ रूट पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी जाएगी। रूट पर गड्ढों को भरवाया जा रहा है और छुट्टा पशुओं को हटाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
हर साल हजारों शिवभक्त ढाईघाट व घटियाघाट से कांवड़ भरकर गोला गोकर्णनाथ (गोलागोकरणनाथ) के प्रसिद्ध शिव मंदिर तक जाते हैं। यह यात्रा अल्हागंज, याकूबपुर तिराहा, कांट, बरेली मोड़, गर्रा फाटक, कच्चा कटरा, खिरनीबाग, सुभाष चौहारा होते हुए मोहम्मदी रोड से आगे बढ़ती है।प्रशासनिक दृष्टिकोण से सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ, थाना पुलिस, यातायात पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूरे रूट पर तैनात रहेंगे। मेडिकल इमरजेंसी के लिए जगह-जगह चिकित्सा शिविरों के साथ 102 एंबुलेंस और डायल 112 की तैनाती की जाएगी। जहां-जहां श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था होगी वहां खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पहले जांच करेंगे।
पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी कैचर वाहनों के साथ मुस्तैद रहेंगे ताकि घायल या बीमार पशुओं को तुरंत उपचार मिल सके। रूट पर मांस और शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल, बिजली की सुरक्षा और साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मरों और खंभों को पॉलीथिन से ढककर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चोरी के पैसे से घूमाने निकल गया राजस्थान भागा आरोपी गिरफ्तार, 27 हजार नकद बरामद
Shahjahanpur News: पान की दुकान से सिगरेट चोरी करने वाले युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर वित्त मंत्री आहत, बोले- हटाओ वरना होगी सख्त कार्रवाई
Shahjahanpur News: स्टंटबाजी का खतरनाक खेल: हवा में उछला ट्रैक्टर, युवक की जान बाल-बाल बची