/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/MQDrr25R01ficzLcMRWk.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के अल्लाहगंज इलाके में रविवार को एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। करीब एक घंटे तक चले लाइव वीडियो में युवक ने अपनी पीड़ा साझा की और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। युवक ने कहा कि वह मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है। वीडियो समाप्त होने के कुछ ही देर बाद उसका शव फांसी पर लटका मिला। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुधीर के रूप में हुई है, जो अल्लाहगंज क्षेत्र में रहता था और प्लंबरिंग का कार्य करता था।
ससुराल वालों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
फेसबुक लाइव के दौरान सुधीर ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत दो वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। इसके बाद ससुराल पक्ष ने उस पर दहेज हत्या का केस दर्ज करा दिया, जिसमें वह करीब 16 महीने जेल में रहा। जेल से बाहर आने के बाद समझौते के नाम पर उससे 25 लाख रुपये वसूले गए। अब दोबारा गवाहों को कोर्ट में पेश करने के एवज में 15 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। सुधीर ने वीडियो में बताया कि उसकी सास माया देवी, साढू सुरेंद्र राठौर, रमेश राठौर, साली पूजा, साला धर्मेंद्र और रोहित नामक रिश्तेदार उस पर लगातार दबाव बना रहे थे।
"मेरे पास न पैसा है, न हिम्मत...
सुधीर ने वीडियो में कहा मैं अपनी आत्महत्या अपनी मर्जी से कर रहा हूं। लेकिन मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी सास माया देवी और अन्य ससुराल पक्ष के लोग हैं। इन लोगों ने मुझसे पहले भी झूठे केस में फंसाकर पैसे वसूले और अब फिर से गवाही के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। उसने यह भी कहा कि वह अपनी दो साल की मासूम बेटी शुभांशी को बहुत प्यार करता है और समाज से निवेदन करता है कि कोई उसकी बेटी का ख्याल रखे।
परिजनों को मिला शव, मेटा से नहीं आया अलर्ट
रात को फेसबुक लाइव देखने के बाद रिश्तेदारों ने परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। सुबह जब परिवार के सदस्य सुधीर के घर पहुंचे तो उन्होंने उसका शव फंदे से लटका पाया। पुलिस ने मोबाइल व लाइव वीडियो को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा की ओर से इस बार कोई अलर्ट नहीं मिला, वरना युवक की जान बचाई जा सकती थी।
मानसिक और आर्थिक शोषण से टूट चुका था युवक
मृतक के चचेरे भाई विनोद ने बताया कि सुधीर ने ससुराल वालों के दबाव में आकर अपने घर के गहने और जमीन तक बेच दी थी। सुधीर का आरोप था कि उसकी पत्नी की मौत से पहले भी झूठे मुकदमे में फंसाकर ससुराल पक्ष 15 लाख रुपये वसूल चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। यदि जांच में आरोपों की पुष्टि होती है तो संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में होलिका दहन की जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की पीट-पीटकर हत्या
Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी
Shahjahanpur News: पैंट में टोंटी लगा अश्लील वीडियो बनाने पर गारमेंट व्यापारी को जेल