/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/C7mdWPDZf53tn66tR5MV.jpg)
महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
कांट /शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के कांट थाना क्षेत्रगुड़गांव के एक अस्पताल में नौकरी कर रही कानपुर की महिला को क्षेत्रके एक युवक ने नशीला पेय पिलाकर उससे दुष्कर्म किया। महिला के अश्लीलवीडियो बनाकर आरोपी उसे ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करने लगा और उससे 50 हजार रुपये भी ठग लिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी समेत उसकेमाता-पिता और दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला ने बताया कि उसका पति काफी समय से लापता है। वह गुड़गांव जाकर नौकरीकरने लगी थी। कांट के गांव बरनावा निवासी आरोपी रवि प्रकाश उर्फ अजय शुक्लासे संपर्क होने पर उससे बात होने लगी। करीब एक साल पहले आरोपी उसके कमरेपर आया और शीतल पेय में नींद की गोलियां मिलाकर उसे पिला दीं। बेसुध होनेपर उसने दुष्कर्म किया।
महिला के अनुसार होश आने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो आरोपीने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। वह लोकलाज के कारण चुपरही तो आरोपी उसके साथ रहकर आए दिन दुष्कर्म करने लगा। गर्भवती होने परआरोपी ने शादी करने का झांसा देकर गर्भपात करा दिया। शादी के बहाने उसनेरकम भी ठग ली। बाद में घरवालों से मिलवाने को कहने पर आरोपी उसेअकर्रारसूलपुर में अपने एक दोस्त के घर ले गया और वहां भी दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में बड़ा हादसा... अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत; एक घायल
Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर मे खुलेगा एनडीआरएफ सेंटर, आपातकाल में मिलेगी मदद