Advertisment

Shahjahanpur News : शादी का झांसा देकर महिला से बनाए अवैध संबंध, तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज

बंडा कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक अवैध संबंध बनाने और फिर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी युवक उसका पड़ोसी है और उससे शादी का वादा करके कई महीनों से शारीरिक संबंध बना रहा था।

author-image
Harsh Yadav
शादी का झांसा देकर महिला से बनाए अवैध संबंध

शादी का झांसा देकर महिला से बनाए अवैध संबंध Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के बंडाकस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक अवैध संबंध बनाने और फिर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी युवक उसका पड़ोसी है और उससे शादी का वादा करके कई महीनों से शारीरिक संबंध बना रहा था। लेकिन अब युवक ने कहीं और शादी तय कर ली है, जिससे आहत होकर महिला ने थाने जाकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले लखीमपुर जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद भी आरोपी युवक उसके संपर्क में रहा और कई बार उसकी ससुराल जाकर भी मिला। इस बात की जानकारी जब महिला के पति और ससुराल वालों को हुई, तो उन्होंने महिला से संबंध विच्छेद कर उसे मायके भेज दिया।

महिला का आरोप है कि वह युवक से शादी की उम्मीद लगाए बैठी रही, लेकिन युवक ने उसका विश्वास तोड़ते हुए हाल ही में दूसरी जगह शादी तय कर ली। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसने युवक के घर जाकर विरोध जताया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।महिला की तहरीर के बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। मामले को लेकर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग थाने पहुंचे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, यदि तहरीर दी गई है तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- 

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल

तेज हवा और बारिश का खतरा, शाहजहांपुर समेत तीन जिलों में अलर्ट जारी

Mock drill : आज शाहजहांपुर में मॉक ड्रिल, लोगों को दी जाएगी हमले से बचने की ट्रेनिंग

Advertisment

Operation Sindoor : जिन मिराज-2000 व सुखोई-30 ने शाहजहांपुर में की एक्सरसाइज उन्हीं ने कर दिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

Advertisment
Advertisment