/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/6066713646190414537-2025-07-27-16-01-20.jpg)
खबर का असर: सुभाष टावर से हटे ठेले-वाहन, ट्रैफिक हुआ सुगम, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शहर के ऐतिहासिक और व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक सुभाष टावर (घंटाघर) पर यंग भारत द्वारा उठाई गई खबर का असर अब साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। कुछ दिन पहले तक जहां चारों ओर ठेले और अव्यवस्थित गाड़ियाँ खड़ी होकर ट्रैफिक जाम का कारण बन रही थीं अब वहां से अतिक्रमण लगभग हट चुका है। ट्रैफिक पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कई चालान काटे हैं और सख्ती से नियमों का पालन कराया जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/chalan-2025-07-27-15-37-02.png)
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है। एक राहगीर रमेश कन्नौजिया ने बताया अब यहां पहले जैसी भीड़ और जाम नहीं रहता। ट्रैफिक पुलिस रोज आती है और गाड़ियों को खड़े नहीं होने देती।चालानों की कार्रवाई से जागरूकता ट्रैफिक पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों के चालान काटे हैं। इससे न केवल सुभाष टावर क्षेत्र में अनुशासन आया है, बल्कि लोगों में भी नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
लेकिन अंजान चौकी क्षेत्र में अब भी दिखी ढिलाई
हालांकि सुभाष टावर क्षेत्र की स्थिति सुधर गई है मगर अंजान चौकी के पास अभी भी ठेले और दुकानदारों की वजह से ट्रैफिक अव्यवस्था बनी हुई है। वहां न तो ट्रैफिक पुलिस की नियमित उपस्थिति है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती नजर आ रही है।
नगरवासियों ने मांग की है कि जैसे सुभाष टावर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया है वैसे ही अंजान चौकी क्षेत्र पर भी समान रूप से सख्ती बरती जाए।यदि यह कार्यवाही लगातार जारी रही तो न सिर्फ शहर की सुंदरता लौटेगी, बल्कि यातायात भी सुगम और व्यवस्थित हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्रो. उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन