Advertisment

Shahjahanpur News : यंग भारत की खबर का असर: सुभाष टावर से हटे ठेले-वाहन, ट्रैफिक हुआ सुगम

यंग भारत द्वारा उठाए गए मुद्दे का असर हुआ है। सुभाष टावर (घंटाघर) क्षेत्र में अब ठेले और वाहन खड़े नहीं हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटकर सख्ती शुरू कर दी है। हालांकि, अंजान चौकी क्षेत्र में अब भी यातायात अव्यवस्था बनी हुई है।

author-image
Harsh Yadav
6066713646190414537

खबर का असर: सुभाष टावर से हटे ठेले-वाहन, ट्रैफिक हुआ सुगम, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शहर के ऐतिहासिक और व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक सुभाष टावर (घंटाघर) पर यंग भारत द्वारा उठाई गई खबर का असर अब साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। कुछ दिन पहले तक जहां चारों ओर ठेले और अव्यवस्थित गाड़ियाँ खड़ी होकर ट्रैफिक जाम का कारण बन रही थीं अब वहां से अतिक्रमण लगभग हट चुका है। ट्रैफिक पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कई चालान काटे हैं और सख्ती से नियमों का पालन कराया जा रहा है।

chalan
चालानों की कार्रवाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है। एक राहगीर रमेश कन्नौजिया ने बताया अब यहां पहले जैसी भीड़ और जाम नहीं रहता। ट्रैफिक पुलिस रोज आती है और गाड़ियों को खड़े नहीं होने देती।चालानों की कार्रवाई से जागरूकता ट्रैफिक पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों के चालान काटे हैं। इससे न केवल सुभाष टावर क्षेत्र में अनुशासन आया है, बल्कि लोगों में भी नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

लेकिन अंजान चौकी क्षेत्र में अब भी दिखी ढिलाई

हालांकि सुभाष टावर क्षेत्र की स्थिति सुधर गई है मगर अंजान चौकी के पास अभी भी ठेले और दुकानदारों की वजह से ट्रैफिक अव्यवस्था बनी हुई है। वहां न तो ट्रैफिक पुलिस की नियमित उपस्थिति है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती नजर आ रही है।

नगरवासियों ने मांग की है कि जैसे सुभाष टावर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया है वैसे ही अंजान चौकी क्षेत्र पर भी समान रूप से सख्ती बरती जाए।यदि यह कार्यवाही लगातार जारी रही तो न सिर्फ शहर की सुंदरता लौटेगी, बल्कि यातायात भी सुगम और व्यवस्थित हो जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: प्रो. उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

Advertisment

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Advertisment
Advertisment