Advertisment

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

शाहजहांपुर में बिना मान्यता के संचालित हो रहे दर्जनों स्कूलों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर इन स्कूलों को बंद कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोबारा संचालन पर एक लाख रुपये का जुर्माना और विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले में शिक्षा के नाम पर बिना अनुमति व मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की टीमों ने अलग-अलग ब्लॉकों में कार्रवाई करते हुए कई विद्यालयों को बंद करा दिया है। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि ये विद्यालय दोबारा संचालित पाए गए तो उनके संचालकों पर एक लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी विद्यालय बिना मान्यता के संचालित न हो। ऐसी संस्थाएं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। अभिभावकों को जागरूक होना होगा और केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहिए।
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

प्रशासन की कार्रवाई में ये विद्यालय आए निशाने पर

निगोही, मिर्जापुर, भावलखेड़ा, मदनापुर, पुवायां, ददरौल, कटरा खुदागंज, खुटार, कांट, जैतीपुर, अल्हागंज, और कलान ब्लॉकों में दर्जनों स्कूलों को चिह्नित किया गया है। इन स्कूलों में न तो विभागीय अनुमति थी न शिक्षक योग्य पाए गए, और न ही बुनियादी संरचनाएं मानक के अनुसार थीं।

प्रमुख स्कूल जिन पर हुई कार्रवाई

ए.वी.एम. स्कूल, छतेनी (निगोही)

लक्ष्य पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर

डी.पी.एस. खगिया नगला

कमलगिरी इंटरनेशनल स्कूल, भटपुरा

अमर शहीद पब्लिक स्कूल, पड़ी

आर.आर. पब्लिक स्कूल, कॉट

सर्वोदय विद्या मंदिर, महुआ पिमई

डोरी लाल कोचिंग सेंटर, अकर्रा

श्री शिव कुमार विद्यालय, अकर्रा

मुन्नी देवी मेमोरियल, चांदपुर

इन विद्यालयों को मौके पर बंद कराया गया है लेकिन यदि ये भविष्य में फिर से बिना अनुमति के खुलते हैं तो एक लाख का जुर्माना और कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे किसी भी विद्यालय में प्रवेश लेने से पहले विद्यालय की मान्यता की जानकारी जरूर प्राप्त करें। कोई भी विद्यालय यदि फर्जी तरीके से संचालित होता पाया गया तो विभाग को तुरंत सूचित करें।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

Advertisment
Advertisment