/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/shahjahanpur-ne-2025-07-14-18-34-38.jpg)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला न्यायालय में सोमवार को एक जरूरी बैठक की गई, जिसमें अदालतों में लंबित मामलों को जल्दी निपटाने के लिए चर्चा हुई। यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय की अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में सरकारी अधिवक्ता (एलएडीसी) मीडिएशन सेंटर के वकील और पैनल में शामिल वकील मौजूद रहे। बैठक का मकसद यह था कि अदालतों में जो मुकदमे बहुत समय से लंबित हैं उन्हें आपसी बातचीत (मध्यस्थता) के ज़रिए सुलझाया जाए।
सचिव ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि यह राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान पूरे देश में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। इसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) और सुप्रीम कोर्ट की मीडिएशन कमेटी चला रही है।
बैठक में मौजूद सभी वकीलों से कहा गया कि वे ऐसे मामलों की पहचान करें जिनमें दोनों पक्ष आपसी बातचीत से समझौता कर सकते हैं। ऐसे मामलों को मीडिएशन सेंटर भेजा जाए ताकि बिना लंबी कानूनी लड़ाई के हल निकाला जा सके। सचिव ने यह भी कहा कि सभी न्यायालय वादकारियों को प्रेरित करें कि वे अपने मामलों को मीडिएशन के ज़रिए निपटवाएं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी और अदालतों का बोझ भी कम होगा। बैठक में वकीलों ने भी इस अभियान को सफल बनाने का भरोसा दिया।