Advertisment

Shahjahanpur News : राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक

शाहजहांपुर जिला न्यायालय में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। न्यायालयों में लंबित मामलों के अधिकाधिक निस्तारण पर चर्चा की गई और अधिवक्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
Shahjahanpur Ne

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला न्यायालय में सोमवार को एक जरूरी बैठक की गई, जिसमें अदालतों में लंबित मामलों को जल्दी निपटाने के लिए चर्चा हुई। यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में सरकारी अधिवक्ता (एलएडीसी) मीडिएशन सेंटर के वकील और पैनल में शामिल वकील मौजूद रहे। बैठक का मकसद यह था कि अदालतों में जो मुकदमे बहुत समय से लंबित हैं उन्हें आपसी बातचीत (मध्यस्थता) के ज़रिए सुलझाया जाए।

सचिव ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि यह राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान पूरे देश में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। इसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) और सुप्रीम कोर्ट की मीडिएशन कमेटी चला रही है।

बैठक में मौजूद सभी वकीलों से कहा गया कि वे ऐसे मामलों की पहचान करें जिनमें दोनों पक्ष आपसी बातचीत से समझौता कर सकते हैं। ऐसे मामलों को मीडिएशन सेंटर भेजा जाए ताकि बिना लंबी कानूनी लड़ाई के हल निकाला जा सके। सचिव ने यह भी कहा कि सभी न्यायालय वादकारियों को प्रेरित करें कि वे अपने मामलों को मीडिएशन के ज़रिए निपटवाएं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी और अदालतों का बोझ भी कम होगा। बैठक में वकीलों ने भी इस अभियान को सफल बनाने का भरोसा दिया।

यह भी पढे -

Advertisment

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment