/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/6197051090281810452-1-2025-09-09-16-03-41.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के थाना कांट क्षेत्र के ददरौल के पास से नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निगोही थाना क्षेत्र के उनकला गांव निवासी साहिल हसन उर्फ सन्ने के रूप में हुई है।
भारी मात्रा में नकली नोट बरामद....दिल्ली से जुड़ा कनेक्शन
पुलिस ने आरोपी के पास से 200 रुपये के 25 नोट और 500 रुपये के 129 नकली नोट बरामद किए। कुल बरामदगी 69,500 रुपये की हुई है। पुलिस पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह दिल्ली में जींस कटिंग का काम करता था। वहीं पर उसकी पहचान कासगंज जिले के कुटरा गांव निवासी फाजिल से हुई थी। फाजिल ने उसे 50 हजार रुपये के बदले एक लाख रुपये के नकली नोट दिए थे। आरोपी 3 सितंबर को दिल्ली से शाहजहांपुर आया था। इस दौरान वह 30,500 रुपये के नकली नोट बाजार में खपा चुका है।
दिल्ली में 50 हजार के असली नोट देकर लाए एक लाख के नकली नोट, एक गिरफ्तार...जानिए पूरा मामला
गिरोह की तलाश जुटी पुलिस
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि नकली नोटों के इस नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। टीम यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को नोट किसने और कैसे दिए। पुलिस को शक है कि इसके पीछे बड़ा गिरोह सक्रिय है।
यह भी पढ़ें:
नकली करेंसी के धंधे का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 51400 के नकली नोट बरामद
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश