/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/J01yPMeQlvFHY9YctKAu.jpg)
Photograph: (वाईबीएन न्यूज )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
बीते दिनों शहर के मोक्षधाम के पास उस वक्त सनसनी मच गई। जब एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। यह मामला अब पूरी तरह से प्रेम प्रसंग, पारिवारिक तनाव और धमकियों से जुड़ा निकलकर सामने आया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।घटना लाल पुल क्षेत्र की है, जहां चिनौर गांव निवासी 28 वर्षीय निखिल राठौर ने 30 मई की रात ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। शुरू में यह एक सामान्य आत्महत्या या दुर्घटना प्रतीत हुई लेकिन परिजनों के आरोपों ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया।
प्रेमिका की जिद और पिता की धमकी बनी जानलेवा
मृतक के पिता राजेश राठौर के मुताबिक निखिल का अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम संबंध था। कई बार समझाने के बावजूद लड़की शादी की जिद पर अड़ी थी। राजेश राठौर ने लड़की के पिता से बात की तो उन्होंने कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा कि लड़के को समझा लो नहीं तो उसे रास्ते से हटा दूंगा। 30 मई की शाम निखिल की पहले अपनी प्रेमिका और फिर उसके पिता व भाई से मोबाइल पर बातचीत हुई। परिजनों का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर निखिल को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते वह आत्महत्या करने को विवश हो गया।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी और कॉल डिटेल खंगाली जा रही
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर प्रेमिका उसके पिता और भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी के मुताबिक, कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल चैट के आधार पर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश की संभावना, भीषण गर्मी बनी रहेगी
शाहजहांपुर में सपा का शक्ति प्रदर्शन, सुनील साजन ने दिए 2027 की जीत के मंत्र
Shahjahanpur News:शाहजहांपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत, एक घायल