/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/Of7RUWM1To79t7suZyhd.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
पुवायां कोतवाली के अंतर्गत मंडी में आपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा से एक पल्लेदार भड़क उठा। उसने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसका दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने विरोध किया तो उसने चाकू घोंपकर घायल कर दिया।
घटना पुवायां नवीन गल्ला मंडी की है। बुधवार सुबह भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट किए जाने पर चर्चा चल रही थी। आपरेशन सिंदूर को सभी सही और सटीक जवाब बता रहे थे। इसी दौरान मंडी में पल्लेदारी करने वाले मोहिद खान को यह बात बुरी लगी। उसने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा दिए। इसका लोगों ने विरोध किया।पुवायां क्षेत्र के गांव धर्मगदापुर निवासी लाल बहादुर के 13 वर्षीय बेटे सुरजीत कुमार भी मंडी में मौजूद था। पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने पर सुरजीत ने मोहिद खान का विरोध कर दिया। इसके बाद मोहिद ने सुरजीत पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान पास में बैठे समुदाय विशेष के कुछ युवक भी नाराज हो गए। इसके घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। तत्काल घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। आरोपी मोहल्ला कटरा बजार निवासी मोहिद खान को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। नाराज लोगों ने आरोपी मोहिद खान की पिटाई भी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायल सुरजीत को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। साथ ही आरोपी मोहिद खान को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक मंडी में पल्लेदारी का काम करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया।गुस्साई भीड़ ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और पहले तो उसकी जमकर धुनाई की, फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राघव श्रीवास्तव नगर महामंत्री मोहित राणा करन कश्यप समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं मंडी क्षेत्र में तनाव का माहौल देखते हुए दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें;
Mock drill : आज शाहजहांपुर में मॉक ड्रिल, लोगों को दी जाएगी हमले से बचने की ट्रेनिंग
जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक