/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/ZChslGYA6CGXHlLGpX07.jpg)
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना फीता काटकर उद्घाटन करते हुए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कचहरी की नई शाखा और नमो सभागार का लोकार्पण किया। इस मौके पर भाजपा सांसद अरुण सागर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद पाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/Lq0rvl1ewEgyiM7AB5hi.jpg)
यह भी पढ़ें
Announcement: यूपी में विकसित होंगे पांच नए आध्यात्मिक Corridors, सीएम योगी का ऐलान
खोई विश्वसनीयता वापस पा रही सहकारी बैंक : जेपीएस राठौर
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहां कि कचहरी की नई शाखा अन्य सहकारी बैंकों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक अब अपनी खोई विश्वसनीयता वापस पा रहा है यूपी सरकार लगातार जिला सहकारिता बैंकों की निगरानी कर रही है साथ ही उनकी लाभप्रदता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें
आधुनिकीरण के लिए बजट का दिलाया भरोसा
वित मंत्री सुरेश खन्ना ने सहकारी संस्थाओं के आधुनिकीकरण के लिए लगातार बजट देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहां की इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी ।खन्ना ने बताया कि सहकारी समिति के पैक्स का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। इससे समितियों के कामकाज में पारदर्शिता आएगी । यूपी सरकार का लक्ष्य है कि सहकारी संस्थाएं ग्रामीण इलाकों में बेहतर सेवाएं दें सकें।
यह भी पढ़ें
New India Co-operative Bank Scam: देश छोड़कर भागे कार्यवाहक चेयरमैन गौरी भानु और उनके पति हिरेन
प्रदर्शनी: काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह पर दुर्लभ दस्तावेजों की प्रदर्शनी