Advertisment

स्वतंत्रता दिवसः स्कूल, कालेज में रंगारंग प्रस्तुति के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने

स्कूल, कालेज में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। बेसिक, माध्यमिक स्कूलों के साथ महाविद्यालयों में आजादी का जश्न मनाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्काउट गाइड के बैंड के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। शाम को अटल सभागार में रंगारंग कार्यक्रम हुए।

author-image
Ambrish Nayak
6125081276785478030

Photograph: (SHAHJHAANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जनपद में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। बेसिक, माध्यमिक के स्कूल कालेज के साथ महाविद्यालयों में भी 79 वां स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। शहीदों की नगरी देशभक्ति के रंग में सराबोर रही। शहर से लेकर गांव तक प्रभात फेरी और तिरंगा यात्राएं निकाली गई। परिवेश वंदे मातरम् के नारों से  गुंजायमान रहा। बेसिक शिक्षा विभाग की प्रभात फेरी में स्काउट-गाइड बैंड की धुन से माहौल को  राष्ट्रभक्ति से रोमांचित हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया। 

6125081276785478031
Photograph: (SHAHJHAANPUR NETWRK)
6125081276785478041
Photograph: (SHAHJHANPUR NETWRK)

6125081276785478033
Photograph: (SHAHJHANPUR NETWRK)

पूरी राह गुंजायमान रहे क्रांतिकारियों के जयघोष

6125081276785478043
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

बीएसए कार्यालय से शहीद उद्यान तक निकाली गई प्रभातफेरी में भारत माता के जयघोष गूंजते रहे। जिला गाइड कैप्टन दपिंदर कौर, जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन समेत शिक्षकों ने विद्यार्थियों में जोश भरा। समापन सभी सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तिरंगा पगडी पहनाकर आदर दिया। 

6125081276785478034
Photograph: (SHAHJHANPUR NETWRK)

तिरंगा यात्राओं की रही धूम, विभागाध्यक्षों ने किया ध्वजारोहण

लोदीपुर, सदर बाजार, खिरनीबाग समेत शहर से लेकर गांव तक जगह जगह तिरंगा यात्राएं निकाली गई। बीएसए कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की शपथ ली। स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प भी व्यक्त किया गया।

दहेना विद्यालय के बच्चों की ओलंपियाड में शानदार उपलब्धि

6125081276785478038
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

जलालाबाद के विकास खंड उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड (IHO) में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 8 की दीपांशी ने गोल्ड मेडल, 5000 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र, कक्षा 8 के अभिषेक ने सिल्वर मेडल जिन्हें 2500 का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान कक्षा 7 की अनामिका वर्मा को मेडल, ₹1000 का गिफ्ट वाउचर और प्रशस्ति पत्र, कक्षा 8 की प्रिया यादव को मेडल और प्रशस्ति पत्र, तथा कक्षा 8 के सिंटू को सांत्वना प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Advertisment
6125081276785478037
Photograph: (SHAHJHAANPUR NETWRK)
6125081276785478039
Photograph: (SHAHJAHNAPUR NETWRK)

अध्यापिका माया देवी को भी शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय में उपस्थिति के लिए 13 बच्चों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय में आए अभिभावक इंद्रजीत सिंह ने सामुदायिक सहयोग करते हुए विद्यालय के बच्चों के लिए ₹500 की धनराशि भी दान दी। इस अवसर पर अभिभावक इंद्रजीत सिंह, राघवेन्द्र सिंह यादव और SMC उपाध्यक्ष मंतोषी मुख्य अतिथि रहे।

बीएस पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का भी भव्य आयोजन

जलालाबाद रोड स्थित बीएस पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी पर्व को भी हर्षोल्लास मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद निदेशक शालिनी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ने प्रधानाचार्य एससी. रॉय की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम हुए। मुख्य आकर्षण रहा आपरेशन सिंदूर का सजीव प्रदर्शन। जिसने सैनिकों के बलिदान और साहस की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। इस दौरान जन्माष्टमी पर्व को भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने सुदामा-कृष्ण की  भावपूर्ण लीला प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में सुम्बुल, राधा, पूजा, अंशिका, युसरा, शिवांगी, असलम, ज़िया, चित्रा, मयूरी, दानिश, गुरमुख, रोहित, अमित  आदि का सहयोग रहा। उपप्रधानाचार्य अखिलेश सिंह एवं समन्वयक राजीव सिंह ने आभार व्यक्त किया। 

यह भी पढें:

79th Independence Day: फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ दिया खास संदेश

Advertisment

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष : भारत को अभी सच्ची स्वतंत्रता का इंतजार

शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, शान से लहराया तिरंगा

Advertisment
Advertisment