Advertisment

शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, शान से लहराया तिरंगा

शाहजहांपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहीद संग्रहालय परिसर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ध्वजारोहण किया और देश की एकता एवं आजादी पर विचार साझा किए। कलेक्ट्रेट में भी तिरंगा फहराया गया...

author-image
Ambrish Nayak
6122829476971792106

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजनपद 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहीद संग्रहालय परिसर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ध्वजारोहण किया और देश की एकता एवं आजादी पर विचार साझा किए। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कलेक्ट्रेट में भी तिरंगा फहराया गया। डीएम धमेंद्र प्रताप सिंह ने कलक्ट्रेट और एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया है। इससे पहले स्काउट-गाइड ने प्रभात फेरी निकाली गई। बीएसए कार्यालय से शहीद उद्यान तक छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लोदीपुर, सदर बाजार, खिरनीबाग समेत कई जगह पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।

6122829476971792107
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

कलक्ट्रेट, नगर निगम, बीएसए कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों व सावर्जनिक स्थलों पर शान ने लहराया तिरंगा

कलक्ट्रेट में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने देश की एकता, अखंडता सहित आजादी के बारे में विस्तार से अपनी बातें रखी। नगर निगम कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण क तिरंगे को नमन किया गया। 

WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.24.44 AM
Photograph: (SHAHJHAANPUR NETWRK)

बीएसए कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने नगर के खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र कुमार के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया तथा देश की एकता, अखंडता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए सभी ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प व्यक्त किया। कार्यालय से स्काउट-गाइड ने प्रभात फेरी निकाली गई, शहीद उद्यान तक छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लोदीपुर, सदर बाजार, खिरनीबाग समेत कई जगह पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Advertisment
WhatsApp Image 2025-08-15 at 12.09.45 PM
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर एवं नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इसके पश्चात निगम के अधिकारियों और पार्षदों के साथ देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर सभी ने देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया और शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकासशील बनाने का संकल्प दोहराया।

6122829476971792032
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

जिला पंचायत में मामला यादव ने ध्वजारोहण किया। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद उद्यान पार्क और समाजसेवी संस्थाओं ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। उधर स्कूल-कॉलेजों में तिरंगा फहराया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.24.45 AM
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRKK)

यह भी पढ़ें:

IAS अधिकारी ने प्रसव के चौबीस घंटे पूर्व तक निपटाया सरकारी कामकाज, स्वस्थ बच्ची को जन्म देने पर DM, SP ने CDO व उनके IPS पति को दी बधाई

Advertisment

दिवंगत शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म में विधि-व्यवस्था संभालेंगे IAS राहुल सिन्हा, कई अधिकारी प्रतिनियुक्त

WEATHER : 12 घंटे में 117 मिमी वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त, नदियां उफनाई, फसलों को नुकसान, अभी और बारिश का अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस पर इठलाए सूर्यदेव, 513 मिमी वर्षा के बाद मौसम हुआ सुहावना, जानिए वर्षा की दृष्टि से जिलों का हाल

Advertisment
Advertisment
Advertisment