/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/6122829476971792106-2025-08-15-12-59-25.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहीद संग्रहालय परिसर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ध्वजारोहण किया और देश की एकता एवं आजादी पर विचार साझा किए। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कलेक्ट्रेट में भी तिरंगा फहराया गया। डीएम धमेंद्र प्रताप सिंह ने कलक्ट्रेट और एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया है। इससे पहले स्काउट-गाइड ने प्रभात फेरी निकाली गई। बीएसए कार्यालय से शहीद उद्यान तक छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लोदीपुर, सदर बाजार, खिरनीबाग समेत कई जगह पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/6122829476971792107-2025-08-15-12-59-53.jpg)
कलक्ट्रेट, नगर निगम, बीएसए कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों व सावर्जनिक स्थलों पर शान ने लहराया तिरंगा
कलक्ट्रेट में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने देश की एकता, अखंडता सहित आजादी के बारे में विस्तार से अपनी बातें रखी। नगर निगम कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण क तिरंगे को नमन किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/whatsapp-image-2025-2025-08-15-13-31-14.jpeg)
बीएसए कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने नगर के खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र कुमार के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया तथा देश की एकता, अखंडता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए सभी ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प व्यक्त किया। कार्यालय से स्काउट-गाइड ने प्रभात फेरी निकाली गई, शहीद उद्यान तक छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लोदीपुर, सदर बाजार, खिरनीबाग समेत कई जगह पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/whatsapp-image-2025-08-15-2025-08-15-13-23-37.jpeg)
नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर एवं नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इसके पश्चात निगम के अधिकारियों और पार्षदों के साथ देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर सभी ने देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया और शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकासशील बनाने का संकल्प दोहराया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/6122829476971792032-2025-08-15-13-32-35.jpg)
जिला पंचायत में मामला यादव ने ध्वजारोहण किया। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद उद्यान पार्क और समाजसेवी संस्थाओं ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। उधर स्कूल-कॉलेजों में तिरंगा फहराया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/whatsapp-image-2025-2025-08-15-13-46-12.jpeg)
यह भी पढ़ें: