Advertisment

Shahjahanpur News : भगवान परशुराम धाम मंदिर मार्ग का निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज़

शाहजहांपुर के जलालाबाद में भगवान परशुराम धाम मंदिर व प्राचीन रामताल के सड़क का नायब तहसीलदार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

author-image
Harsh Yadav
 नगर पालिका द्वारा नोटिस चस्पा किए

नगर पालिका द्वारा नोटिस चस्पा किए Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद में शनिवार को भगवान परशुराम धाम मंदिर व प्राचीन रामताल के रास्ते का नायब तहसीलदार रोहित कटियार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एच एन उपाध्याय ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया तो निर्माण कार्य के लिए मटेरियल मंदिर तक पहुंचाने के लिए ओवर लोड ट्रकों का आवागम होगा। जिसके लिए गलियों का चौड़ीकरण किया जाएगा इसके लिए उन्होंने गलियों में लाल निशान भी लगाए। उसके बाद जिन बीस मकान को तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा उन मकानों को चिन्हित किया और निशान लगे। एवं रहने वाले लोगों को नोटिस देकर जल्द ही मकान खाली करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पहले मोबाइल पर सीखा तरीका फिर फंदे पर लटक गई जेई की पत्नी

उन्होंने संबंधित मकानदारों से बातचीत भी की। जानकारी के अनुसार भगवान परशुराम मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित हो जाने के बाद शासन के आदेशानुसार अधिकारियों ने मंदिर परिसर व राम ताल के आस पास बने मकानों को चिन्हित कर तालाब के लिए रास्ते की नाप की। जिनके मकान तोड़े जाएंगे उन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अतिक्रमणकारियों की हुई भूमि पर नगर पालिका परिषद जलालाबाद द्वारा नोटिस चस्पा किए गए

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर जनपद न्यायालय में रहेगा अवकाश, बदले में 26 जुलाई को खुलेगा कोर्ट

Advertisment


भगवान परशुराम मन्दिर के पास प्राचीन राम तालाब को पर्यटक स्थल घोषित किया गया है,रामताल तालाब का सौन्दर्याकरण के सम्बन्ध में पुनः उक्त भूमि की राजस्व विभाग,जलालाबाद से जाँच करायी गयी।
राजस्व विभाग जलालाबाद द्वारा अपनी जाँच आख्या  उपलब्ध करायी गयी थी जिसमे जिन जिन लोगों द्वारा द्वारा रामताल तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ पाया गया है, उन सभी के घरों एवं अतिक्रमण की हुई भूमि पर कार्यालय नगर पालिका परिषद जलालाबाद, द्वारा नोटिस चस्पा करके उसकी एक प्रति अतिक्रमणकारी को उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News आर्य समाज टाउनहाल का 148वां वार्षिकोत्सव शोभायात्रा के साथ प्रारंभ

बतादें कि नोटिस में लिखा है प्राप्ति के 15 दिवस के अन्दर पालिका के उक्त तालाब से अवैध निर्माण को स्वयं हटा कर कार्यालय को अवगत करायें। निर्धारित अवधि के अन्दर अवैध निर्माण को न हटाये जाने पर पालिका द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को हटा दिया जायेगा,जिसका समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा,नोटिस चस्पा होने से नगर में चर्चा का विषय बना है तो अतिक्रमणकारियों के चेहरों पर समस्याएं देखी जा सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News :शादी के दो महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment