Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

शाहजहांपुर में जिला आबकारी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29 मई 2025 को आबकारी टीम शाहजहाँपुर, प्रवर्तन टीम बरेली तथा थाना बंडा पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त दबिश अभियान चलाया गया।

author-image
Harsh Yadav
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की सघन प्रवर्तन कार्यवाही

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की सघन प्रवर्तन कार्यवाही Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जनपद शाहजहाँपुर में जिला आबकारी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29 मई 2025 को आबकारी टीम शाहजहाँपुर, प्रवर्तन टीम बरेली तथा थाना बंडा पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त दबिश अभियान चलाया गया।यह अभियान थाना बंडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कर्रखेड़ा, भौरखेड़ा तथा चांदूपुर पडरी में संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाना था।

दबिश के दौरान संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों और आवासीय परिसरों की गहन तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 500 किलोग्राम लहन बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक पुवायां श्री राजेन्द्र कुमार, प्रवर्तन बरेली से श्री दिनेंद्र सिंह एवं श्री इन्द्र पाल, तथा थाना बंडा पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही।आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रखे जाने की बात कही गई है, ताकि जनपद में अवैध शराब की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें:-

जानिए शाहजहांपुर में पर्यावरण को बचाने की नई योजना-क्या है इसकी बड़ी खासियत?

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विद्युत अभियंताओं का निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन जारी

Advertisment

World Everest Day: संघर्षों को पार कर मध्य हिमालय पर तिरंगा फहरा चुकी शाहजहांपुर की बेटी काजल यादव

Weather today: शाहजहांपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे, तीव्र उमस करेगी परेशान

Advertisment
Advertisment