/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/1000271041-2025-06-19-11-18-37.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । बहुप्रतीक्षित जलालाबाद रोडवेज बस स्टेशन का रूप अब पूरी तरह बदलने जा रहा है। शासन ने इसके आधुनिकीकरण के लिए करीब 5.26 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस की निगरानी में बरेली की कुमार ट्रेडिंग कंपनी इसका निर्माण कराएगी।
नगर का बस स्टेशन बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे से कुछ दूरी पर स्थित है और यह वर्षों पुराना होने के साथ ही विस्तृत क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसके बावजूद यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी रही है। स्टेशन पर न तो पर्याप्त शेड हैं, न ही पेयजल और विश्रामालय जैसी सुविधाएं। सबसे बड़ी समस्या यह रही कि परिसर का स्तर नीचा होने के कारण बरसात में जलभराव आम बात है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इन सभी कमियों को देखते हुए शासन ने इसके पुनर्निर्माण का फैसला लिया है। सीएंडडीएस द्वारा पहले ही स्थल का विस्तृत सर्वेक्षण कर लिया गया है और अब निर्माण कार्य के लिए आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्थानीय निवासियों और यात्रियों में इस निर्णय से खुशी की लहर है। उनका कहना है कि लंबे समय से वे इस स्टेशन की दुर्दशा झेल रहे थे और अब उम्मीद है कि आधुनिक बस अड्डे के रूप में यह नगर की पहचान बनेगा।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में तबादला एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, 15 से अधिक अफसर इधर से उधर
खाने से लेकर रहने तक… एसपी ने रिक्रूट सिपाहियों की व्यवस्थाएं परखी