/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/1000270216-c9a57bd5.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (द्वितीय) द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इं. अरुण सचदेव के साथ की गई बदसलूकी और जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को एक तीखा विरोध पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए डीएम आज़मगढ़ की तत्काल बर्खास्तगी और एफआईआर की मांग की है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/gyapan-0fac19b7.jpg)
साफ कहा- अब चुप नहीं बैठेंगे अभियंता
ज्ञापन सौंपते वक्त अभियंताओं में भारी आक्रोश नजर आया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल अधिकारियों की गरिमा पर हमला हैं, बल्कि इससे कार्यक्षमता और मनोबल भी प्रभावित होता है। यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई, तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
तीन प्रमुख मांगें रखीं गईं
1. आजमगढ़ डीएम को प्रशासनिक सेवा से तत्काल हटाया जाए।
2. उनके विरुद्ध कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।
3. उनके पूर्व कार्यकालों की जांच कर विभागीय कार्यवाही हो।
बैठकों की सीमा तय करने की भी मांग
अभियंताओं ने यह भी मांग की कि भविष्य में अभियंताओं को केवल निर्धारित शासनादेश की बैठकों में ही बुलाया जाए और सभी बैठकों की वीडियोग्राफी अनिवार्य की जाए जिससे अभद्रता या दबाव की घटनाएं रोकी जा सकें।
प्रदेशभर के अभियंताओं में आक्रोश की लहर
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह केवल आज़मगढ़ का मामला नहीं बल्कि सिस्टम में बढ़ती तानाशाही प्रवृत्ति का परिणाम है। यदि ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो इंजीनियर्स एसोसिएशन राज्यव्यापी विरोध की रणनीति तैयार करेगा।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में तबादला एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, 15 से अधिक अफसर इधर से उधर
चकबंदी मे 25 साल की देरी! 1998 से क्यों रुक था काम...एडीएम के दौरे में हुआ बड़ा खुलासा