Advertisment

शाहजहांपुर में तबादला एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, 15 से अधिक अफसर इधर से उधर

शासन ने शाहजहांपुर जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नगर निगम, बिजली विभाग, जिला विकास कार्यालय समेत कई विभागों में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नगर निगम के महाप्रबंधक जल, जिला पंचायत राज अधिकारी और दिव्यांगजन अधिकारी को भी रिलीव कर दिया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
transfer

transfer Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शासन स्तर से चल रही तबादला एक्सप्रेस मंगलवार को जिले में भी तेज हो गई। जिले में तैनात 15 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इन तबादलों में नगर निगम, बिजली विभाग, जिला विकास कार्यालय, पंचायत राज व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Advertisment

बिजली विभाग में चार अधिशासी अभियंताओं का स्थानांतरण

बिजली विभाग में एक साथ चार अधिशासी अभियंताओं के तबादले कर दिए गए हैं। डिवीजन प्रथम के दुर्गेश यादव को बनारस भेजा गया है। उनके स्थान पर अनूप कुमार सिंह की तैनाती हुई है। तिलहर के मनोज कुमार के स्थान पर दिलीप कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। पुवायां में बालकृष्ण की जगह रमेश चंद्र को तैनात किया गया है। इसके अलावा गोविंदगंज के एसडीओ बबलू कुमार और जलालाबाद के पीसी सागर का भी तबादला हो गया है।

नगर निगम में भी बदलाव, खालिद सिद्दीकी की जगह ऋषिपाल

Advertisment

नगर निगम के महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव को अयोध्या भेजा गया है। सहायक नगर आयुक्त अनवर का तबादला खुर्जा के लिए किया गया है सिर्फ एक सप्ताह पहले नगर की जिम्मेदारी संभालने वाले खालिद सिद्दीकी का भी स्थानांतरण हो गया है। उन्होंने पारिवारिक समस्याओं का हवाला देते हुए स्वयं एमडी कार्यालय को पत्र भेजा था। अब ऋषिपाल सिंह को नगर की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला विकास, पंचायत राज और दिव्यांगजन अधिकारी भी बदले

1. जिला विकास अधिकारी पवन कुमार,

Advertisment

2. जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर 

3. दिव्यांगजन अधिकारी वरुण सिंह को रिलीव कर दिया गया है।

इन सभी पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती जल्द की जाएगी।

Advertisment

तबादलों से प्रशासनिक हलकों में हलचल

सूत्रों की मानें तो ये तबादले शासन की प्रशासनिक सर्जरी का हिस्सा हैं, ताकि कार्यों को और अधिक प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सके। जिले में इतने बड़े पैमाने पर तबादलों से सरकारी दफ्तरों व प्रशासनिक गलियारों में हलचल देखी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर : जानिये...बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले अजीत के बारे में

शाहजहांपुर में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार- मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह

शाहजहांपुर के अजीत शर्मा की बीएड परीक्षा में शानदार सफलता, प्रदेश में मिला छठा स्थान

शाहजहांपुर की महिला आरक्षी वर्षा त्यागी ने इंडिया पुलिस कबड्डी में जीता रजत पदक

Advertisment
Advertisment