गुनारा ईदगाह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार सुबह ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुख्य नमाज का आयोजन गुनारा ईदगाह में सुबह 7:30 बजे हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में नमाजियों ने भाग लिया। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचे, जिससे ईदगाह का पूरा मैदान नमाजियों से भर गया।
सड़क पर नमाज की अनुमति न होने के कारण सैकड़ों लोगों ने सुबह 8 बजे दरगाह की मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान धार्मिक अनुशासन और शांति का वातावरण बना रहा। ईदगाह में मौलाना रिजवान ने नमाज अदा कराई और त्याग, बलिदान व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ईदगाह की व्यवस्थाओं को मुत्विल आबिद अली और संरक्षक व चेयरमैन शकील अहमद खान ने बखूबी संभाला। पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।
एसडीएम दुर्गेश यादव, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय और कोतवाल राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन से निगरानी और जगह-जगह बैरिकेडिंग कर सुरक्षा सुनिश्चित की गई।नमाज के बाद पूरे क्षेत्र में ईद की खुशियों का माहौल छा गया। लोगों ने घरों में पारंपरिक व्यंजन बनाए और एक-दूसरे के घर जाकर त्योहार की बधाई दी। नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला भी शुरू हुआ, जो दिनभर चलता रहा। इस दौरान साफ-सफाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देशों का पालन किया गया।त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की गई। इस अवसर पर लोगों ने देश की तरक्की, आपसी सौहार्द और अमन-चैन के लिए विशेष दुआएं मांगी।
यह भी पढ़ें:
Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या
शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले
शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र