/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/4bFCveYGwvlYAXi5Ojrd.jpg)
कटरा नगर पंचायत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)वाईबीएनसंवाददाता
मीरानपुर कटरा नगर पंचायत कटरा में शुक्रवार को चेयरमैन मुख्तियार अहमद मसूदी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक नगर पंचायत सभागार में हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 26 करोड़ 49 लाख रुपये का आय-व्यय बजट प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने बजट का समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस बजट में नगर की मूलभूत सुविधाओं के विकास, स्वच्छता, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत और जनहित की अन्य योजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है। नगर के चहुँमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़ें:
Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मां-बेटे पर हमला, बीच-बचाव करना पड़ा महंगा