Advertisment

किसान मजदूर यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा 10 सूत्रीय मांगपत्र, जानिए क्या हैं मुख्य मांगें

भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा गया। प्रमुख मांगों में आवारा पशुओं से मुक्ति, सड़क निर्माण, विरासत व नाम संशोधन शामिल हैं।

author-image
Harsh Yadav
भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने सौंपा दस सूत्री मांग पत्र

भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने सौंपा दस सूत्री मांग पत्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के बैनर तले मंगलवार को तहसील परिसर में किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार जय प्रकाश यादव को सौंपा गया। इस दौरान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान और मजदूर तहसील पहुंचे।

ज्ञापन में यूनियन ने कुल दस सूत्रीय मांगों को उठाया, जिनमें आवारा गौवंश और बंदरों को पकड़वाने, ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कों का निर्माण कराने, जमीनों में विरासत दर्ज कराने, खतौनी में नाम संशोधन, ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति सुधारने, किसानों की सिंचाई समस्याओं का हल, मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसी ज्वलंत समस्याएं शामिल रहीं। इस मौके पर प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि ये समस्याएं क्षेत्र में लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन अब तक इनका समाधान नहीं हो सका है। जिससे किसानों और मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।तहसीलदार जय प्रकाश यादव ने यूनियन पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर समाज की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता में है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील महासचिव धीर सिंह, तहसील उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, नेत्र पाल मौर्य, वीर सिंह, जुगेंद्र कुमार, सुरेश, राजीव यादव समेत अनेक यूनियन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित किसानों और मजदूरों ने भी प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की मांग की।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment

शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र

Laughter Chefs के सेट पर जब थम गई सभी की सांसें, शेफ हरपाल सिंह ने किया खुलासा

IGRS: मई माह की रिपोर्ट में खुलासा, शाहजहांपुर ने दूसरा और अमेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

Advertisment
Advertisment