Advertisment

Laughter Chefs के सेट पर जब थम गई सभी की सांसें, शेफ हरपाल सिंह ने किया खुलासा

सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर हुई एक घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सेट पर मौजूद सभी लोग उस वक्त घबरा गए थे, जब एक्टर करण कुंद्रा ने अचानक एक गर्म प्रेशर कुकर को उठा लिया और उसकी सीटी निकाल दी।

author-image
YBN News
ChefHarpalSingh

ChefHarpalSingh Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर हुई एक घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सेट पर मौजूद सभी लोग उस वक्त घबरा गए थे, जब एक्टर करण कुंद्रा ने अचानक एक गर्म प्रेशर कुकर को उठा लिया और उसकी सीटी निकाल दी। यह देखकर सभी की सांसें थम गई थीं, क्योंकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। 

देखकर सभी की सांसें थम गई

सेट पर सबसे यादगार पल के बारे में बात करते हुए शेफ हरपाल ने कहा, ''करण कुंद्रा ने बिना सोचे-समझे गर्म प्रेशर कुकर उठाया और उसकी सीटी निकाल दी। यह देख हम सब हैरान रह गए कि ये आखिर क्या हो रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, ''सेट पर मस्ती और गड़बड़ी सिर्फ करण कुंद्रा तक ही सीमित नहीं थी। हमारे सीजन में समर्थ और अभिषेक ने भी कई मजेदार हरकतें की हैं। उन्होंने एक कांच की कटोरी ली, उसमें चॉकलेट डाली और सीधे उसे गैस पर गर्म करने रख दिया। गर्म होने से कांच टूट गया। वह पल हैरान करने वाला था।''

वह पल हैरान करने वाला

हरपाल ने आगे कहा, ''अगर हंसी-मजाक की बात करें तो कृष्णा सबसे कमाल के हैं। वह बहुत मजेदार एक्ट करते हैं। सुदेश लहरी जी भी बहुत फनी हैं। सच कहूं तो सेट पर हर पल मस्ती से भरा होता है। हर दिन कुछ नया और पागलपन भरा होता है। सेट पर सबसे मजेदार बात यह होती है कि जब हम कोई डिश बनाकर तैयार करते हैं, तो हममें से कई लोग कहते हैं- 'हमें लगा नहीं था कि ये बन जाएगा!' और तब समझ में आता है कि कुछ चीजें बनाना कितना आसान होता है।''

शो के एक साल पूरे

Advertisment

शो के एक साल पूरे होने पर शेफ हरपाल ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ''बहुत अच्छा लग रहा है कि 'लाफ्टर शेफ्स' ने एक साल पूरा कर लिया है। जब ये शो शुरू हुआ था, तब किसी को नहीं पता था कि ये इतना बड़ा हिट बन जाएगा, सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में इस शो को लोगों से बहुत प्यार, दुआएं और सपोर्ट मिला है। हमारी पूरी टीम, चाहे स्टार कास्ट हो, बैकस्टेज टीम, सबने बहुत मेहनत की है। सभी की पॉजिटिव एनर्जी की वजह से ही शो इतना अच्छा चल रहा है और नाम कमा रहा है।''

हंसी-मजाक एकदम नेचुरल

उन्होंने कहा, ''हमें बहुत गर्व और खुशी होती है जब लोग खुद से कहने लगते हैं कि वे ये शो रोज देखना पसंद करते हैं। ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।'' 'लाफ्टर शेफ्स' और 'कुकिंग शोज' के बीच के अंतर पर हरपाल ने कहा, ''सबसे खास बात यह है कि इस शो में हंसी-मजाक एकदम नेचुरल है। जो कुछ भी हम शूटिंग के दौरान करते हैं, वह सब अचानक होता है। यह स्क्रिप्टेड नहीं है। हम बस मस्ती करते हैं और जो दिल करे वो करते हैं।''

Advertisment
Advertisment