Advertisment

Shahjahanpur News : कुर्रियाकलां ने जीता जय महाकाल क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला

शाहजहांपुर के कुर्रियाकलां स्थानीय लोक भारती इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित जय महाकाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन को बड़े उत्साह के साथ किया गया। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरा कांट की टीम को हराकर मैच अपने नाम कर लिया।

author-image
Harsh Yadav
कुर्रियाकलां के लोक भारती मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान शॉट खेलता बल्लेबाज।

कुर्रियाकलां के लोक भारती मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान शॉट खेलता बल्लेबाज। Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के कुर्रियाकलां स्थानीय लोक भारती इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित जय महाकाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस मुकाबले में कुर्रियाकलां की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरा कांट की टीम को हराकर मैच अपने नाम कर लिया।मैच की शुरुआत में बरा कांट की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुर्रियाकलां की टीम ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 128 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से दीपक सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए और साथ ही चार अहम विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें:- NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

यह भी पढ़ें:-एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के

अन्य बल्लेबाजों में आलोक ने 21 रन और अजय सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया। कुर्रियाकलां की टीम का बल्लेबाजी क्रम सधे हुए अंदाज में खेला और विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरा कांट की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। टीम के बल्लेबाज कुर्रियाकलां के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम केवल 10 ओवर में 78 रन पर सिमट गई। हालांकि बरा कांट की ओर से गौरव ने तीन विकेट लेकर अच्छा गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया, लेकिन टीम जीत नहीं सकी।मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम पांडेय, पुष्पेंद्र मिश्र, पुष्पक सिंह, विशाल कुमार और ब्रह्मा मिश्र समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस जीत के साथ ही कुर्रियाकलां की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। आयोजकों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की खेल भावना और प्रदर्शन की सराहना की।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू

यह भी पढ़ें:- एयर एक्सरसाइज: वायु सेना ने शाहजहांपुर के रनवे पर दिन में दिखाया शौर्य, रात में रच दिया कीर्तिमान

Advertisment
Advertisment