/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/6316839759686781186-2025-07-14-19-15-52.jpg)
विवाद में 5 लोग घायल हो गए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के कलान थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इकौना शिवपुरी में सोमवार सुबह ज़मीनी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इस विवाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाटा संख्या 665 की ज़मीन पर कब्जे को लेकर विवाद
पीड़ित मनोज ने कलान थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पुश्तैनी ज़मीन, जिसका गाटा संख्या 665 है, की हाल ही में राजस्व टीम द्वारा विधिवत पैमाइश और मेड़बंदी की गई थी। बावजूद इसके, गांव के ही जंगपाल, कृपाल, बुधपाल और दुर्वेश शाक्य ने उसकी ज़मीन पर जबरन कब्जा कर लिया और खेत को जोत डाला।
हमला रोकने आए परिजनों को भी पीटा
मनोज के अनुसार, सोमवार सुबह जब वह अपनी ज़मीन पर पहुंचा तो उपरोक्त चारों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब मनोज को बचाने के लिए मुकेश, जगदीश, राजाराम और मुकेश की पत्नी सुशीला मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया। लाठी-डंडों से हुई पिटाई में सभी घायल हो गए।
एक की हालत गंभीर, सभी घायलों का इलाज जारी
इस हमले में घायल पांच लोगों में से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
पुलिस को दी गई तहरीर, जांच शुरू
घटना के बाद पीड़ित मनोज ने थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इस हमले के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ज़मीनी विवादों को लेकर ऐसी हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन दहशत में जी रहा है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि भूमि विवादों को लेकर होने वाली हिंसा पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से डरे।