Advertisment

Shahjahanpur News : युवक की गोली मारकर हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद

जनपद में निगोही के गांव बहादुरपुर के रहने वाले ब्रजपाल सिंह यादव ने थाने में तहरीर दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि कुछ समय पहले उसके बेटे श्यामू (20 वर्ष) का गांव में रहने वाले एक नाबालिग, साधु और जगपाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

author-image
Harsh Yadav
वाईबीएन शाहजहांपुर

वाईबीएन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में पुराने विवाद की रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या में अदालत ने दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले में आरोपी एक नाबालिग का केस किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया गया थानिगोही के गांव बहादुरपुर के रहने वाले ब्रजपाल सिंह यादव ने थाने में तहरीर दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि कुछ समय पहले उसके बेटे श्यामू (20 वर्ष) का गांव में रहने वाले एक नाबालिग, साधु और जगपाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : महापौर ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, दिन में जलती मिलीं स्ट्रीट लाइटें

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू

इसकी वजह से वे लोग उसके बेटे से रंजिश मानने लगे थे। एक नवंबर 2014 को उसका बेटा श्यामू अपने भाई सुनील और चचेरे भाई जंगपाल के साथ शौच के लिए जा रहा था। रास्ते में घेराबंदी कर बैठे नाबालिग, साधु के पिता ऋषिपाल और जगपाल ने श्यामू को पकड़ लिया। उन लोगों ने उसे लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जब जंगपाल और सुनील ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उसे गोली मार दी।गर्दन में गोली लगने से श्यामू की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर धमकाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की। तीनों हमलावरों के खिलाफ आरोपपत्र अदालत में भेजा गया। नाबालिग का केस ट्रायल के लिए किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया गया। अदालत में मुकदमा चलने के दौरान गवाहों के बयानात और साक्ष्यों के आधार पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने जगपाल और ऋषिपाल को दोषी पाया। दोनों लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : महिला अस्पताल में बनेगी हड्डी रोग विभाग की ओटी, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराई स्कूटी, बड़ा हादसा टला, 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन

Advertisment
Advertisment