Advertisment

Shahjahanpur News : राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराई स्कूटी, बड़ा हादसा टला, 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन

मीरानपुर कटरा के खुदागंज मार्ग बंद रेलवे फाटक को पार कर रहे युवक की स्कूटी राज्यरानी एक्सप्रेस से टकरा गई। गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार युवक की जान बच गई, हालांकि उसकी स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोकना पड़ा।

author-image
Harsh Yadav
मीरानपुर कटरा में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी।

मीरानपुर कटरा में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी। Photograph: ( (वाईबीएन नेटवर्क ))

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद में शुक्रवार को मीरानपुर कटरा के खुदागंज मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंद रेलवे फाटक को पार कर रहे युवक की स्कूटी राज्यरानी एक्सप्रेस से टकरा गई। गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार युवक की जान बच गई, हालांकि उसकी स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोकना पड़ा।यह हादसा उस समय हुआ जब जैतीपुर निवासी अमित सिंह स्कूटी से खुदागंज जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे वे रेलवे फाटक संख्या 342 के पास पहुंचे जो कि फिलहाल दो माह के लिए बंद है क्योंकि वहां ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। फाटक बंद होने के बावजूद अमित सिंह स्कूटी लेकर पटरी पार करने लगे, इसी दौरान लखनऊ की ओर जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आ गई और स्कूटी से टकरा गई।

यह भी पढ़ेंShahjahanpur News : बरात में बवाल दुल्हन के पड़ोसियों ने दूल्हे और बरातियों को पीटा, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर घायल

हादसे में अमित सिंह बाल-बाल बच गए, जबकि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन के लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत रोका और इंजन की जांच की। इस कारण राज्यरानी एक्सप्रेस को लगभग 15 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। सूचना मिलते ही बरेली के बिलपुर रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज नरवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और स्कूटी को कब्जे में ले लिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नियमों के उल्लंघन के चलते अमित सिंह के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि बंद फाटकों या रेलवे पटरियों को पार करने में की गई लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंShahjahanpur News: छत के रास्ते घुसे चोर, नकदी और जेवरात ले उड़े

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: हक चाहिए, भीख नहीं, 16 सूत्रीय मांगों को लेकर गरजा शिक्षक संघ

Advertisment
Advertisment