Advertisment

Shahjahanpur News : महिला अस्पताल में बनेगी हड्डी रोग विभाग की ओटी, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज अंतर्गत महिला अस्पताल में अब हड्डी रोग विभाग की ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बनाई जा रही है। यह ओटी गंभीर हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार की जा रही है,

author-image
Harsh Yadav
वाईबीएन शाहजहांपुर

वाईबीएन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपदके राजकीय मेडिकल कॉलेज अंतर्गत महिला अस्पताल में अब हड्डी रोग विभाग की ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बनाई जा रही है। यह ओटी गंभीर हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार की जा रही है, जिससे मरीजों और डॉक्टरों दोनों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही 20 बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन के बाद वहीं पर भर्ती किया जा सके।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराई स्कूटी, बड़ा हादसा टला, 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : बरात में बवाल दुल्हन के पड़ोसियों ने दूल्हे और बरातियों को पीटा, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

जुलाई माह में आई भीषण बाढ़ के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज का भवन जलमग्न हो गया था, जिसके बाद महिला अस्पताल को अस्थायी तौर पर 100 बेड के अस्पताल के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया था। महिला अस्पताल का बड़ा हिस्सा काफी समय से बंद पड़ा था, लेकिन अब प्रशासन द्वारा उसे दोबारा खोलकर उसमें निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि ओपीडी में जो गंभीर मरीज आते हैं, उन्हें अब सीधे इस नई ओटी में शिफ्ट करके इलाज किया जा सकेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News: छत के रास्ते घुसे चोर, नकदी और जेवरात ले उड़े

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News: राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराई बाइक, ट्रेन का पायदान टूटा

उन्होंने बताया कि नई ओटी के शुरू होने से मरीजों को जल्द इलाज और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा भर्ती के लिए 20 बेड की व्यवस्था से मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।यह निर्माण कार्य पूरी तरह से सरकारी स्तर पर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना है। हड्डी रोग विभाग की यह नई ओटी महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस सुविधा का लाभ बड़ी संख्या में मरीजों को मिलेगा।

Advertisment
Advertisment