/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/uG7DIl8tkdYSEy3YcVrR.jpg)
young bharat news Shahjahanpur Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के खुटार में एक बाइक पर बरात से वापस आ रहे चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवकों ने इलाज के दौरान लखीमपुर में दम तोड़ दिया। एक घायल का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बिलहरा का रहने वाले महेश सक्सेना की रिश्तेदारी खुटार के गांव राठ निवासी राजपाल के यहां है। शनिवार को राजपाल के रिश्तेदार लालाराम के पुत्र अमित की शादी थी।