Advertisment

Shahjahanpur News : हनुमान मंदिर में महिला भक्त के गले से मंगलसूत्र चोरी, भीड़ में पकड़ी गई आरोपी महिला

शाहजहांपुर जनपद के तिलहर क्षेत्र स्थित कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर में जेठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला ने एक भक्त महिला के गले से सोने का पैंडल चुरा लिया।

author-image
Harsh Yadav
कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर

कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

जनपद के तिलहर क्षेत्र स्थित कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर में जेठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला ने एक भक्त महिला के गले से सोने का पैंडल चुरा लिया। हालांकि, पीड़िता की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से आरोपी महिला को मौके पर ही पकड़ लिया गया।घटना उस समय घटी जब थाना कांट क्षेत्र के हसनपुर रसकूपा गांव की रहने वाली भानबती मेले में भगवान हनुमान को प्रसाद चढ़ाने आई थीं। भीड़ के बीच एक महिला ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र (पैंडल) तोड़ लिया। जैसे ही भानबती को इसका एहसास हुआ, उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक रजनीश, महिला उपनिरीक्षक नेहा सैनी, हेड कांस्टेबल शिवकुमार और कॉन्स्टेबल शरद यादव ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोतवाली ले जाया गया।

कोतवाली प्रभारी देवेंद्र यादव ने जानकारी दी कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सुनीता पत्नी राम करन पासी निवासी गांव कटैया, थाना निगोही के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें पीड़िता का चोरी किया गया सोने का पैंडल बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस घटना से मेले में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:

Supreme Court: जस्टिस Yashwant Verma के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका खारिज

शाहजहांपुर में पकड़ा गया हरदोई का अफीम तस्कर, जानिए कैसे और कहां करता था सप्लाई

Advertisment

जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच

मौसम: शाहजहांपुर में 24 मई को हो सकती है बारिश, बढेगी उमस

Advertisment
Advertisment