/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/CfQn6AvTxWTzj8nC9PNV.jpg)
कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के तिलहर क्षेत्र स्थित कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर में जेठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला ने एक भक्त महिला के गले से सोने का पैंडल चुरा लिया। हालांकि, पीड़िता की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से आरोपी महिला को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
कोतवाली प्रभारी देवेंद्र यादव ने जानकारी दी कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सुनीता पत्नी राम करन पासी निवासी गांव कटैया, थाना निगोही के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें पीड़िता का चोरी किया गया सोने का पैंडल बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें:
Supreme Court: जस्टिस Yashwant Verma के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका खारिज
शाहजहांपुर में पकड़ा गया हरदोई का अफीम तस्कर, जानिए कैसे और कहां करता था सप्लाई
जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच