Advertisment

जलालाबाद में संदिग्‍ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्‍या का आरोप

शाहजहांपुर के जलालाबाद के कोतवाली क्षेत्र के गांव रैपुरा में विवाहिता की संदिग्‍ध हालातों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्‍या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम को भेजा है।

Harsh Yadav & Ambrish Nayak
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,

मृतका उपासना Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरा कोला में एक 19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्‍टमार्टम को भेजा है। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। 

पिता अरविंद ने बताया कि उनकी बेटी उपासना का विवाह लगभग 8-10 महीने पूर्व रैपुरा निवासी ईशपाल पुत्र विष्णु दयाल के साथ हुआ था। पिता का आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उपासना को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आगे बताया कि उपासना का एक दिन पहले फोन आया था जिसमें बताया की ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है। 

इसके अतिरिक्त उपासना ने अपनी मौसी से ली एक अंगूठी को लेकर भी विवाद की बात बताई थी जिसे उसके पति ईशपाल ने किसी अन्य महिला को दे दिया था। जिसे लेकर उपासना ने पति से नाराजगी जताई थी । 

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News: साधन सहकारी समिति के सचिव की संदिग्ध मौत, खाद माफिया समेत 20 पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

शाम लगभग 6 बजे सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। जबकि घटना लगभग 4 बजे घटित हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग रैपुरा कोला पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति ईश पाल को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur news: सुशासन दिवस के दूसरे दिन वितरित हुए टैबलेट, नुक्कड़ नाटक से दी योजनाओं की जानकारी

पुलिस की कार्रवाई:

जलालाबाद थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। मायके पक्ष द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों के बाद पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : BHU में जातिगत भेदभाव का आरोप, पंचशील सोशल वेल्फेयर सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment