Advertisment

Shahjahanpur News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, छह ससुरालियों पर केस दर्ज

शाहजहांपुर बंडा थाना क्षेत्र के नवलपुर चिंता गांव में 25 वर्षीय बबली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है।

author-image
Harsh Yadav
मृतका बबली का फाइल फोटो

मृतका बबली का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

बंडा/शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के बंडा थाना क्षेत्र के नवलपुर चिंता गांव में 25 वर्षीय बबली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतका के पिता महेश पाल, जो बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के डंडिया नवाजिश अली गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले अपनी बेटी बबली की शादी नवलपुर चिंता गांव निवासी अरविंद के साथ की थी। उन्होंने दहेज में एक बाइक भी दी थी, लेकिन शादी के बाद से ही दामाद और उसके घरवाले बबली को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। वे दहेज में दो लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे।

महेश पाल ने आरोप लगाया कि सोमवार को दामाद और उसके परिवार वालों ने बबली की हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया, ताकि इसे आत्महत्या दिखाया जा सके। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को बबली ने उन्हें फोन कर बताया था कि "सब लोगों ने बहुत पीटा है। जल्दी आकर घर ले जाओ।" महेश पाल ने तुरंत बंडा पहुंचने की बात कही थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हें बबली की मौत की खबर मिली।
पिता ने यह भी बताया कि 14 मई को बबली के छोटे भाई की शादी थी, जिसमें बबली अपने पति के साथ आई थी। शादी समारोह के दौरान भी बबली को उसके पति ने पीटा था और जबरदस्ती घर वापस ले गया था।
बंडा थाना प्रभारी प्रदीप राय ने बताया कि मृतका के पिता महेश पाल की तहरीर के आधार पर उनके दामाद सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Bareilly News: शाहजहांपुर एफएसडीए टीम का बरेली की दूध फैक्ट्री में छापा, नमूने लिए

मौसम: शाहजहांपुर में 24 मई को हो सकती है बारिश, बढेगी उमस

Weather: शाहजहांपुर और आसपास 24 मई को आ सकती है आंधी, बारिश होने के भी आसार

Advertisment

Shahjahanpur News: बदायूं से शादी समारोह में शाहजहांपुर आई युवती प्रेमी के साथ फरार

Advertisment
Advertisment