Advertisment

मालूपुर स्कूल में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, बालिकाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालूपुर में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन अग्निहोत्री ने किया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालूपुर में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विपिन कुमार अग्निहोत्री के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं के साथ बालकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने हाथों पर सुंदर और कलात्मक मेंहदी डिज़ाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

IMG-20250726-WA0009
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र पाल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है। उन्होंने कहा कि मेंहदी लगाना केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह एक कला और आज के समय में रोजगार का साधन भी बन चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच देती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक भावना का भी विकास करती हैं। विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर बालिकाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनसे उनकी छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आएं। इससे वे भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। उन्होंने सभी बालिकाओं से अपील की कि वे इन आयोजनों में अनिवार्य रूप से भाग लें।

इस प्रतियोगिता में अंशिका, रूचि, अलीशा, नाजो, अल्तीसा, सदफ और उमरा सहित कई बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक राम शंकर सिंह, शिक्षिकाएं रामदेवी, रेखा और रंन्नो सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: एसएस कॉलेज में बीएससी PCM का परीक्षा परिणाम 100%, जागृत पाल ने किया टॉप

राजनीति : सरकार को पाठशाला नहीं मधुशाला प्रिय, सपा करेगी सामाजिक राज्य की स्थापना : श्यामलाल पाल

Advertisment

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

Advertisment
Advertisment