/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/politics-2025-07-26-11-39-32.jpeg)
सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते एसएसपीएस एजुकेशन एंड मेडिकल इंस्टीटयूट के निदेशक कमलेश यादव Photograph: (वाईबीएन नेट
वाईबीएन संवाददाता, शाहजहांपुरः समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि देश को अच्छी तरह से चलाने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान दिया। जिसमें शोषित, वंचित, पीडित समाज के लोगों को आगे बढाने के लिए शिक्षा को पहला कदम माना गया, लेकिन वर्तमान सरकार को पढाई व पाठशाला से नहीं मदिरा व मधुशाला से प्यार है, इसीलिए स्कूल बंद कराकर शराब की दुकानों की संख्या बढाई जा रही है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष बदायूं जाते समय मिर्जापुर स्थित एसएसपीएस एजुकेशन एंड मेडिकल इंस्टीटयूट के पास स्वागत के दौरान यंग भारत न्यूज के स्थानीय संपादक नरेंद्र यादव से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस देश की अच्छी शिक्षा होगी वही देश आगे बढता है, लेकिन आरएसएस व उसकी मानसिकता के वाले लोग शिक्षा को अधर्म मानते हैं। बोले कहने को तो भारत विश्वगुरु है, लेकिन देश के लोग शिक्षित नहीं हो पा रहे है। व्यंग्य कसा कि भाजपा को मदिरा व मधुशाला प्यारी है, पढाई व पाठशाला नहीं। सपा नेता पाल ने कहा कि जिस देश में शिक्षा अच्छी होगी, वहां से अच्छे लोग निकलेंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिक्षा को सदैव बढावा दिया। सरकार बनने पर शिक्षा के ढांचे को बेहतर किया जाएगा।
किसानों की उपेक्षा से आहत होकर उप राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा
एक सवाल के जवाब में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने त्यागपत्र दिया, उनके बयानों में भी किसानों की उपेक्षा व पीडा का दर्द झलका। उन्होंने सीधे कहा कि भाजपा ने जो वायदा किया, उसे पूरा नहीं कर रही है।
वोट के अधिकार से वंचित कर लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बिहार विधान सभा चुनाव के प्रश्न पर कहा कि वहां भाजपा वहां लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस आधार कार्ड की बैंक, हवाई जहाज की यात्रा से लेकर सभी क्षेत्रों में मान्यता है, उसी आधार कार्ड को अब चुनाव में वोट के अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है।
आज आरक्षण दिवस मना रही सपा
समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों, वंचितों को सामाजिक न्याय के लिए सामाजिक राज्य की स्थापना करना चाहती है। बताया कि 26 जुलाई 1902 को छत्रपति शाहूजी महाराज ने वंचित लोगों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। भाजपा शासनकाल में आरक्षण व संविधान खतरे में है, इसलिए समाजवादी पार्टी की ओर से पूरे देश में 26 जुलाई को संविधान मान दिवस व आरक्षण दिवस मनाया जाएगा।
यह लोग रहे मौजूद
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के स्वागत के दौरान लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, जलालाबाद विधानसभा अध्यक्ष सूरज पाल यादव, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज निदेशक कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढे
Shahjahanpur News : सपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे
समाजवादी पार्टी ने जलालाबाद पुलिस पर लगाए फर्जी मुकदमे दर्ज करने के आरोप, एसपी को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी को SC से झटका, पीलीभीत कार्यालय से बेदखली मामले में कोर्ट ने उठाए सवाल