Advertisment

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

बिना सीड के उतरी शाहजहांपुर की महिका ने चंडीगढ़ की नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप में ऐसा कमाल कर दिखाया कि टॉप सीड भी चौंक गईं। सिंगल्स ही नहीं, डबल्स में भी ट्रॉफी उठाई... और जीत ली ₹1 लाख की इनामी राशि!

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । कभी-कभी इतिहास रैकेट से नहीं जज़्बे से लिखा जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया शाहजहांपुर की होनहार टेनिस खिलाड़ी महिका खत्रा ने। अनसीडेड होकर मैदान में उतरीं महिका ने सीएलटीए नेशनल रैंकिंग विमन टेनिस चैम्पियनशिप में ऐसा खेल दिखाया कि देशभर के खिलाड़ी और दर्शक चकित रह गए। ना केवल उन्होंने टॉप सीड को सीधे सेटों में हराया बल्कि डबल्स में भी जीत का झंडा गाड़ दिया।

चंडीगढ़ के सीएलटीए-10 सेंटर कोर्ट पर खेले गए विमन सिंगल्स फाइनल में महिका का मुकाबला देश की टॉप रैंकिंग खिलाड़ी तेजस्वी डबास से था। पहले शॉट से ही आक्रामक अंदाज अपनाते हुए महिका ने तेजस्वी को खेलने का मौका नहीं दिया। पहला सेट उन्होंने 6-2 से जीता और दूसरे सेट में भी वही दबदबा कायम रखा। तेजस्वी केवल दो गेम जीत पाईं और दूसरा सेट भी 6-2 से महिका के नाम रहा।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

डबल्स में भी जोड़ी का चला जादू

महिका ने डबल्स मुकाबले में रिया सचदेवा के साथ जोड़ी बनाई और खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में उनका सामना हुआ रुमा-प्रियंका की जोड़ी से। पहला सेट रुमा-प्रियंका ने 5-7 से जीता लेकिन इसके बाद महिका-रिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 और निर्णायक सेट 10-5 से जीत लिया। सेमीफाइनल में उन्होंने शैरी-रीत की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया था।

महिका खत्रा समाजसेविका सरिता खन्ना के बेटे गगन खन्ना की बेटी हैं। उन्हें पहले भी जनपद रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। महिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख रही हैं। उनके ताऊ गौरव खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सिर्फ परिवार ही नहीं पूरे शाहजहांपुर की उपलब्धि है। महिका ने इस जीत का श्रेय अपने कोच फिटनेस ट्रेनर और परिजनों को देते हुए कहा कि यह जीत मेरी नहीं पूरी टीम और शाहजहांपुर की है। महिका को शानदार प्रदर्शन के लिए ₹1 लाख की प्राइस मनी दी गई। अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

बी.कॉम में स्नेहा वर्मा बनी कॉलेज टॉपर, प्रिया और वंशिका को मिला स्थान, पूर्व मंत्री ने मेडल देकर किया सम्मानित

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment

शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा

Advertisment
Advertisment