Advertisment

मौसम विभाग अलर्टः एक से तीन मई तक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना, प्रभावित हो सकती है वायुसेना की एयर एक्सरसाइज

मौसम विभाग ने एक से तीन मई के बीच धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना व्यक्त की है। जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी पर वायुसेना लड़ाकू विमानों की एयर एक्सरसाइज भी करने जा रही है। मौसम की खराबी का असर एयर एक्सरसााइज पर पड़ सकता है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर न्यूज

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

पच्छिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1 से 3 मई तक धूलभरी आंधी व गरज के साथ बूंदाबांदी से हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इसके दो दिन बाद तापमान  2 से 4 डिग्री गिरने के आसार है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर 2 व 3 मई को होने वाली लड़ाकू विमानों की एयर एक्सरसाइज का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। 

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के प्रोफेसर यूपी शाही ने बताया कि मौसम के एक मई से तीन मई तक खराब रहने की संभावना है। इस दौरान धूलभरी आंधी चलने के साथ गरज चमक और हल्की बारिश भी हो सकती है।

वहीं मौसम का यह बदलाव गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी के लिए होने वाले एयर एक्सरसाइज को प्रभावित कर सकता है। प्रदेश सरकार देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे पर 2 व 3 मई को वायु सेना की ओर से एयर एक्सरसाइज होनी है। लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और उड़ान होगी। दिन और रात दोनों समय लड़ाकू विमान उड़ाकर देखे जाएंगे। मौसम की खराबी से एयर एक्सरसाइज परभी असर पड़ सकता है। दो मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का भी कार्यक्रम है। मौसम की खराबी इस पर असर डाल सकती है। 

यह भी पढ़ेंः-

देशः गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में होगी देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी, आपात स्थिति में उतरेंगे लड़ाकू विमान

Advertisment

Ganga Expressway runway: हवाई पट्टी पर 2 मई को दिन में और 3 को रात में उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान

Advertisment
Advertisment