/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/FBygNpV2bgIBriVDOruA.jpg)
पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया Photograph: (पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव फीलनगर में बुधवार की सुबह एक 13 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थिति में अकेला घूमता मिला। बालक की हालत देख स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और उससे बातचीत की। मानव जीवन कल्याण समिति के उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरव सक्सेना, जयवीर राठौर, राजेश राठौर एवं रमेश मौके पर पहुंचे और बालक से जानकारी ली। पूछताछ में बालक ने अपना नाम अर्जुन पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम मठिया, थाना मोहनगंज, जनपद रायबरेली बताया। स्थानीय ग्रामीणों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बालक को तुरंत मीरानपुर कटरा थाने पहुंचाया और उपनिरीक्षक रूप किशोर सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अर्जुन द्वारा बताए गए पते पर संपर्क साधा।
करीब दोपहर 3 बजे अर्जुन के चाचा श्यामलाल पुत्र गंगा प्रसाद थाने पहुंचे और बालक से मिलकर उसकी पहचान की पुष्टि की। सभी कागजी औपचारिकताओं के बाद पुलिस ने अर्जुन को सुरक्षित रूप से चाचा श्यामलाल के सुपुर्द कर दिया। अर्जुन के परिजनों ने पुलिस और ग्रामीणों की इस तत्परता और मानवीय सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जिस तरह से सभी ने मदद की, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है।
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की सजगता व सामाजिक संगठनों की भागीदारी को लेकर क्षेत्र में सराहना हो रही है। यह घटना दर्शाती है कि पुलिस और आमजन के समन्वय से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र
शाहजहांपुर न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
IGRS: मई माह की रिपोर्ट में खुलासा, शाहजहांपुर ने दूसरा और अमेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया