शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के निगोही नगर में बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात को बंदरों के हमले में एक मजदूर की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब वह व्यक्ति बच्चों को बंदरों से बचाने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।मोहल्ला रेलवे कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय गुल्ले मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। उसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं। मंगलवार रात वह नीचे बैठकर खाना खा रहा था, जबकि बच्चे छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान बंदरों का एक झुंड छत पर आ गया और बच्चों को परेशान करने लगा। बच्चों की आवाज सुनकर गुल्ले तुरंत छत पर पहुंचा और बंदरों को भगाने लगा।
जैसे ही उसने बंदरों को भगाने की कोशिश की, वे हमलावर हो गए। खुद को बचाने के प्रयास में गुल्ले छत से नीचे कूद पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।गुल्ले की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी कन्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को सूचना देने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में बंदरों का आतंक अब असहनीय हो चुका है। हर दिन कोई न कोई बंदरों का शिकार बन रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाने और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: रोजा के अहमदनगर में पालतू कुत्ते का आतंक, 30 लोगों को काटा
Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में घायल हाईस्कूल छात्र की मौत, दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम
शाहजहांपुर: सीतापुर रोड पर खड़ी बस से टकराई पिकअप, चालक की मौके पर मौत