/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/w7NAsFo3YsYs7EMmQkSL.jpeg)
पीड़ित मयंक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के रोजा थाना क्षेत्र का गांव अहमदनगर एक पालतू कुत्ते के आतंक से पीड़ित है। कुत्ता करीब 30 लोगों को काट चुका है। लेकिन कुत्ते को पकड़ने के लिए किसी ने कदम नही उठाए हैं। अब इस मामले में पीड़ित किशोर ने रोजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अहमदनगर के रहने वाले मयंक पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को वह खेत पर जा रहा था, तभी कुत्ते ने उसके पैर को मुंह में ले लिया। आसपास के लोगों ने बमुश्किल कुत्ते से मयंक का पैर छुड़वाया। तब तक उसके पैर में काफी जख्म हो चुका था। मयंक ने बताया कि इस संबंध में कुत्ता पालने वाले आशाराम से शिकायत की गई तो वे लड़ने को तैयार हो गए। इससे पहले भी इसी कुत्ते ने गांव के करीब 30 लोगों को काटा है। गांव वाले शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन कुत्ते को किसी ने नहीं पकड़वाया है। इस संबंध में अब रोजा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मयंक ने कहा है कि पूरे गांव के लोगों को कुत्ते से बचाने के लिए पुलिस मदद करे।