/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/sRCSBXg3nhZB9fB1OheV.webp)
सड़क हादसा Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद में एक सड़क हादसे में घायल हुए हाईस्कूल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान थाना मिर्जापुर क्षेत्र के सिंघई गांव निवासी 13 वर्षीय नरेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 4 मई को नरेंद्र अपने साथी सतपाल के साथ बाइक से सब्जी लेने के लिए घर से निकला था। रास्ते में कोला पुल के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में नरेंद्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस हादसे में पहले ही एक अन्य व्यक्ति की मौत हो चुकी है। दो अन्य घायलों का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,
Shahjahanpur News: IGRS ranking में शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता, CM dashboard में दूसरा स्थान
शाहजहांपुर में खड़ी बस से टकराई पिकअप, चालक की मौके पर मौत
शाहजहांपुर ने बदायूं को 90 रन से हराया, युवराज-शौर्य की शतकीय साझेदारी ने दिलाई जीत