Advertisment

Shahjahanpur News : नाला जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम सक्रिय

शाहजहांपुर मे प्रत्येक वर्ष की भाँति नगर निगम ने इस वर्ष भी नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है, सफाई का कार्य व्यापक स्तर पर कराया जा रहा है। बुधवार को नाला सफाई कार्य का नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार के द्वारा प्रातः काल निरीक्षण किया गया।

author-image
Harsh Yadav
को नाला सफाई कार्य का नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार के द्वारा प्रातः काल निरीक्षण

को नाला सफाई कार्य का नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार के द्वारा प्रातः काल निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद मे प्रत्येक वर्ष की भाँति नगर निगम ने इस वर्ष भी नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है, सफाई का कार्य व्यापक स्तर पर कराया जा रहा है। बुधवार को नाला सफाई कार्य का नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार के द्वारा प्रातः काल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खिरनीबाग में गुरुद्वारा के आगे बाबा साहब के पेट्रोल पम्प के पास नाला सफाई कार्य को देखा, जिसमें निरीक्षण स्थल पर 14 श्रमिक कार्यरत पाए गए व नाले से सिल्ट निकाली जा रही थी और नाला सफाई हेतु सुरक्षा की दृष्टि से श्रमिक सुरक्षात्मक उपकरण का प्रयोग करते हुए पाए गए।

इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने केरूगंज पक्का पुल के निकट नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें स्थल पर 09 श्रमिक कार्यरत पाए गए और नाले से सिल्ट निकाली जा रही थी। श्रमिक सुरक्षात्मक उपकरण का प्रयोग कर रहे थे।नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं संबंधित सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अपनी देखरेख में श्रमिकों को पर्याप्त सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराते हुए नालों का समुचित ढंग से तलीझाड़ सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करें एवं कार्य के पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य की समाप्ति पर ड्रोन फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी कराये जाने के भी निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:-

Moradabad: MDA उपाध्यक्ष बोले, संपत्तियों  की जानकारी जुटाई जा रही है

'तुर्किये बॉयकॉट' पर कुछ भी कहने से तुषार कपूर ने किया इनकार, बताई ये वजह

Shahjahanpur News: IGRS ranking में शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता, CM dashboard में दूसरा स्थान

Advertisment

आज का मौसमः शाहजहांपुर में रहेगी तेज धूप, धूल भरी हवाएं भी सताएंगी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचेगा

Advertisment
Advertisment