Advertisment

Moradabad: MDA उपाध्यक्ष बोले, संपत्तियों  की जानकारी जुटाई जा रही है

Moradabad: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) के उपाध्यक्ष (IAS) अनुभव सिंह ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से कितनी संपत्तियां किराए पर दी गई है और कितनी संपत्तियां लीज पर दी गई है। इन सभी की जानकारी जुटाई जा रही है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
वाईबीएन

एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह Photograph: (Moradabad: )

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) के उपाध्यक्ष (IAS) अनुभव सिंह ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से कितनी संपत्तियां किराए पर दी गई है और कितनी संपत्तियां लीज पर दी गई है। इन सभी की जानकारी जुटाई जा रही है। आज यंग भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अभी हमारी कोई नई योजना लॉन्च नहीं होने जा रही है, जो योजनाएं पहले से प्रस्तावित है वही योजनाएं हमारी चल रही है। अपनी प्राथमिकता बनाते हुए सिंह ने कहा कि करीब 300 करोड़ के फ्लैट बिकने से रह गए है। इसलिए उनकी कोशिश रहेगी।

अवैध निर्माण वाले भवनों  और  कालोनियों का स्वयं कर रहे हैं निरीक्षण 

इन फ्लैटों को प्राथमिकता के आधार पर बेचा जाए। इसके लिए समय-समय पर तरह-तरह की स्कीम उपभोक्ताओं के खातिर लाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि जो लोग एमडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर निर्माण कर रहे हैं अथवा कॉलोनिया काट रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि वह स्वयं अवैध निर्माण वाले भवनों  और कॉलोनीयों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे उनके खिलाफ करवाई की जा सके। अनुभव सिंह ने आगे कहा कि बोर्ड की बैठक आगामी जून माह में होगी। इस बैठक में विकास हित में बहुत सारे निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा प्रस्ताव को मंजूरी भी दी जाएगी।   

फरियादियों की सुनी समस्याएं 

आज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष IAS अनुभव सिंह ने अपने दफ्तर में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी और उसका मौके पर ही निस्तारण  किया। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment
Advertisment